प्रभु राम की नगरी में राम नाम झूमते भक्तों का वीडियो सामने आया है। बिना गीत-संगीत के लोग वहां प्रभु राम के नाम पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी अयोध्या का माहौल राममय बना हुआ है।
अयोध्या में राम भक्तों का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। बिना किसी गीत-संगीत के भक्तजन अयोध्या में राम नाम पर झूमते हुए देखे जा सकते हैं। महिला-बुजुर्ग हर कोई राम की भक्ति में वहां जमकर डांस करता नजर आ रहा है। रामनगरी अयोध्या का माहौल पूरी तरह से राममय नजर आ रहा है। आपको बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगातार तैयारी जारी है और इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग वहां पहुंच रहे हैं। अयोध्या का माहौल इन दिनों पूरी तरह से राममय नजर आ रहा है। हर कोई राम की भक्ति में डूबा दिखाई दे रहा है।