एक और भतीजा निकला आशिक, शादी की पहली रात को दुल्हन ने पति को दी ऐसी धमकी, सहम गया परिवार

Published : Jun 24, 2025, 01:57 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 02:29 PM IST
Bride yelling at groom

सार

Up Crime News: प्रयागराज में एक अरेंज मैरिज में दूल्हे को सुहागरात पर दुल्हन ने जान से मारने की धमकी दी। दुल्हन पहले से ही किसी और से प्यार करती थी और बाद में भाग गई। अब दूल्हा और उसका परिवार दहशत में है।

Up News: संगम नगरी प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस अरेंज मैरिज ने सबको चौंका दिया है। जिस लड़की से शादी हुई उसका नाम सितारा था। यह शादी दोनों परिवारों की सहमति से तय हुई थी। यहां कैप्टन नाम के युवक की शादी धूमधाम से हुई। पूरा माहौल बैंड-बाजा, बारात और मेहमानों से भरा हुआ था। हालांकि सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन शादी के बाद पति की पूरी जिंदगी ही बदल गई।

पति को जान से मारने की धमकी

शादी की रात दुल्हन ने अपने पति को चाकू की नोंक पर धमकाया। उसने धमकी दी कि अगर तुमने मुझे छुआ भी तो तुम्हारे 35 टुकड़े कर दिए जाएंगे। मैं किसी और की अमानत हूं। इस धमकी से दूल्हा इतना डर ​​गया कि वह सुहागरात पर भी नहीं गया। यह धमकी सिर्फ एक बार नहीं दी गई, बल्कि तीन रातों तक यह सिलसिला चलता रहा। पीड़ित पति दहशत और अपमान से घुटता रहा।

पूरा परिवार लगा रहा थाने के चक्कर

जब यह मामला 3 मई को उसकी मां को बताया गया तो घर में हंगामा मच गया। तब दुल्हन ने साफ कह दिया कि मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा है, मुझे मेरे प्रेमी अमन के पास भेज दो। यह मामला सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि थाने तक पहुंच गया।

मौका देखकर भाग गई सितारा

परिवार ने पहले आपसी सहमति से मामले को सुलझाने की कोशिश की। पंचायतें हुईं, लिखित समझौता हुआ और फिर सितारा को वापस पति के घर भेज दिया गया। कुछ दिनों तक सब शांत रहा, लेकिन सितारा का मन कहीं और था। 1 जून की रात को मौका पाकर वह छत से कूद गई और घर से भाग गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बाद में पता चला कि सितारा ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह अपने पति को पूरी तरह से छोड़ चुकी है। लेकिन शादी के बाद जिस तरह से उसने व्यवहार किया, उससे उसके पति और उसका पूरा परिवार सहम गया है।

दूल्हे के परिवार में डर का माहौल 

दूल्हा कप्तान और उसका परिवार डरा हुआ है। मां और बहन कहती हैं- "अगर शादी के बाज कुछ अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता?"कप्तान को अब शादी का नाम सुनकर ही डर लगने लगा है। परिवार का सबसे बड़ा डर यह है कि अगर सितारा अचानक वापस आ गई और झूठे आरोप लगा दिए तो पूरा परिवार बर्बाद हो सकता है। इसलिए अब परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। उनका सवाल है कि अगर यह रिश्ता सहमति से था तो हमें धोखा क्यों मिला? फिलहाल इस सनसनीखेज शादी कांड की चर्चा हर जगह हो रही है- मोहल्लों में, सोशल मीडिया पर और अब तो थाने में भी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल