UP: ऑपरेशन सिंदूर से इतना प्रभावित हुआ ये परिवार, नवजात बेटी का नाम रख दिया ‘सिंदूरी’!

Published : May 10, 2025, 04:41 PM IST
operation sindoor kanpur couple names daughter sindooree inspired by indian army strike

सार

military operation inspired name: कानपुर के एक दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम 'सिंदूरी' रखा, ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर। यह नाम अब देशभक्ति और सेना के सम्मान का प्रतीक बन गया है।

Operation Sindoor inspired name: जब सरहद पर सैनिकों की वीरता इतिहास रच रही हो, तो देश के भीतर भी उस जुनून की लहरें उठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर, जो भारतीय सेना द्वारा 6 मई की रात को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाया गया, अब न सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई बल्कि देशभक्ति का प्रतीक बन चुका है। इस जज्बे से प्रेरित होकर, कानपुर के एक दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम ‘सिंदूरी’ रखा है। यह कहानी आज पूरे शहर और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

बच्ची का नाम रखा 'सिंदूरी', ऑपरेशन से मिली प्रेरणा

कानपुर निवासी अविन मिश्रा और लीना मिश्रा ने 8 मई को एलएलआर अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। संयोगवश, यह वही समय था जब पूरा देश भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीरता की गूंज से गदगद था। इस प्रेरणा से अविन ने परिवार से विचार-विमर्श कर बच्ची का नाम 'सिंदूरी' रखने का फैसला किया।

“सेना के सम्मान में रखा नाम” - पिता अविन मिश्रा

अविन मिश्रा ने बताया, "यह नाम सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि हमारी सेना के सम्मान और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है।" उनका मानना है कि जब देश की बेटियां भी सेना में अपना नाम रौशन कर रही हैं, तब इस नाम से उनकी बेटी भी आगे चलकर राष्ट्रसेवा की प्रेरणा पाएगी।

बच्ची की मां लीना ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी का नाम देश के ऐतिहासिक सैन्य अभियान से जुड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंदूरी भी बड़ी होकर सेना में अधिकारी बने और देश का नाम रोशन करे।

एलएलआर हॉस्पिटल की स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि लीना मिश्रा ने 8 मई को बच्ची को जन्म दिया था और दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची के नामकरण की खबर जैसे ही अस्पताल में फैली, स्टाफ और अन्य मरीजों में भी यह एक गर्व और प्रेरणा का विषय बन गया।

महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल

डॉ. रेनू ने यह भी कहा कि जिस तरह आज हमारी महिला सैन्य अधिकारी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी, ऑपरेशन सिंदूर को नेतृत्व दे रही हैं, उसी तरह सिंदूरी भी एक दिन महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी। परिवार के अन्य सदस्य और स्थानीय लोग इस नाम से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक बच्ची का नाम नहीं, बल्कि देश की भावना और वीरता का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: AI सीखो और कमाओ! यूपी सरकार दे रही है डिजिटल जॉब्स की चाबी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ