चाचा ने शुभम को दी मुखाग्नि...भावुक हुए CM योगी बोले...बदला जरूर लिया जाएगा

Published : Apr 24, 2025, 04:00 PM IST
CM Yogi emotional Shaheed Shubham cremation

सार

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम को ड्योढ़ी घाट पर चाचा ने मुखाग्नि दी, हर आंख थी नम। सीएम योगी परिजनों से मिलते हुए भावुक हो गए और बोले- बदला लिया जाएगा। आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी शुरू!

CM Yogi emotional: कानपुर के वीर सपूत शुभम को अंतिम विदाई गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ दी गई। जैसे ही चाचा मनोज द्विवेदी ने शुभम की चिता को मुखाग्नि दी, हर आंख नम हो गई। शासन-प्रशासन के अधिकारी, नेता और हजारों की भीड़ इस क्षण की गवाही बनी। शुभम की असामयिक शहादत ने पूरे शहर को भावुक कर दिया।

भावुक हुए CM योगी, बोले- “शुभम की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा” 

शुभम के परिजनों से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। परिजनों को गले लगाते समय उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, "आप दुखी मत हो… शुभम की शहादत बेकार नहीं जाएगी, इसका बदला लिया जाएगा। आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।"

 

 

पत्नी की आंखों में आंसू और लफ्जों में आग- "हमें कड़ा बदला चाहिए" 

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने सीएम योगी से कहा, "हमें कड़ा बदला चाहिए। इन आतंकियों को ऐसा सबक मिले कि सात पुश्तों तक कोई भारत की ओर आंख उठाकर न देखे।" उनकी आंखों में छलकते आंसू और चेहरे पर साहस की झलक पूरे माहौल को भावुक कर गई।

पिता का आक्रोश- "मेरी बहू से कहा गया, मोदी को बता देना…" 

शुभम के पिता संजय ने कहा कि आतंकियों ने बहू से कहा, "मोदी को बता देना, इसलिए तुम्हें नहीं मार रहे हैं।" उन्होंने सीएम से मांग की कि सरकार को ऐसा बदला लेना चाहिए कि दुश्मन की सात पुश्तें कांप उठें। देश को झकझोर देने वाला यह बयान हर नागरिक को सोचने पर मजबूर कर गया।

CCS बैठक के फैसलों का दिखेगा असर, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में लिए गए निर्णयों का असर जल्द दिखेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई अब अंतिम चरण में है।

शुभम की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर जुबान पर था एक ही नारा

शुभम की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। छात्र, व्यापारी, नेता, अधिकारी और आमजन सभी की जुबान पर एक ही बात थी—शुभम की शहादत का बदला लो। हर आंख नम थी, लेकिन दिल में आक्रोश और प्रतिशोध की आग थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ