CM योगी से रोते हुए बोली पत्नी – 'बदला चाहिए, नहीं तो मैं जिंदा नहीं रहूंगी!... शुभम की शहादत से रो पड़ा पूरा शहर!

Published : Apr 24, 2025, 12:01 PM IST
Shubham Dwivedi Martyr

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ने CM योगी से कहा- "हमें कड़ा बदला चाहिए", पहन रखी थी पति की शर्ट, सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोईं। पढ़ें आंखें नम कर देने वाली पूरी कहानी।

‘आतंकियों ने पति को मेरी आंखों के सामने मारा, योगी जी… हमें इसका कड़ा बदला चाहिए’… शुभम द्विवेदी की घाटी में आतंकी हमले में हत्या के बाद कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ से शुभम की पत्नी ऐशान्या ने इंसाफ की गुहार लगाई। 

 

 

पति की शर्ट से लिपटी बिलखती रही पत्नी, शव यात्रा में मचा कोहराम 

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की अंतिम यात्रा जैसे ही ड्योढ़ी घाट की ओर रवाना हुई, पत्नी ऐशान्या खुद को संभाल नहीं पाईं। उन्होंने 2 दिन से अपने पति की वही शर्ट पहन रखी थी। जब शव यात्रा शुरू हुई, तो उन्होंने वह शर्ट उतारी, सीने से लगाई और फूट-फूटकर रो पड़ीं। 

मौजूद हर आंख हो गई नम

शुभम की मां बेसुध हो चुकी हैं, बार-बार होश खो देती हैं और बीच-बीच में चीख उठती हैं, “आतंकियों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाए।” वहीं ऐशान्या, अपने पति की तस्वीर पर लगातार हाथ फेरती रहीं और उन्हें देखते-देखते रोती रहीं।

"मेरे सामने पूछा गया – हिंदू हो या मुसलमान?" - ऐशान्या की आंखोंदेखी 

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने CM योगी से अपने दर्द को साझा करते हुए बताया, “मैं और शुभम घुड़सवारी कर रहे थे, हम मैगी खाने जा रहे थे। तभी दो आतंकी आए। उन्होंने पूछा- ‘हिंदू हो या मुसलमान?’ शुभम ने कहा- ‘हिंदू।’ उसी वक्त उन्होंने सिर में गोली मार दी। मैंने कहा मुझे भी मार दो। उन्होंने कहा- ‘तुम मोदी को जाकर बताओ कि कैसे मारा है।’” आंसुओं के साथ ऐशान्या ने कहा, "योगी जी हमें इसका कड़ा बदला चाहिए, मेरे पति को मेरे सामने मारा गया है। हमें न्याय चाहिए।"

 

 

"यह हमला ताबूत में आखिरी कील होगा" – CM योगी आदित्यनाथ

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा, “यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे भारत के खिलाफ साजिश है। शुभम द्विवेदी इस बर्बर हमले का शिकार बने हैं, जिनकी महज दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अब यह ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।” सीएम ने आगे कहा, “इस हमले का जवाब पूरे देश को मिलेगा। आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जो लोग इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को भरोसा रखना चाहिए कि हर एक बलिदान का हिसाब लिया जाएगा।”

 

 

डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े शुभम के पिता

बुधवार रात जब शुभम का पार्थिव शरीर फ्लाइट से लखनऊ लाया गया, तब अमौसी एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रद्धांजलि दी। शुभम के पिता संजय द्विवेदी गम से टूट गए और डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े। मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने हाथीपुर गांव पहुंचने पर शव को कंधा दिया।

"दो टके के आतंकी भारत को चुनौती देकर चले गए" - पिता संजय द्विवेदी 

शुभम के पिता ने गुस्से और दुख के बीच कहा, “दो टके के आतंकवादी हमारे देश को ललकार कर चले गए हैं। सरकार को अब सिर्फ बयान नहीं, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हमें अपने बेटे के बलिदान का बदला चाहिए।”

सरकार का संदेश: जीरो टॉलरेंस नीति से होगी कार्रवाई 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “हमारी डबल इंजन सरकार इस तरह की बर्बर घटनाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। जो भी दोषी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इस घटना के परिणाम अब पूरा देश देखेगा।”

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ