यूपी के कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना रविवार को सामने आई। इस घटना के बाद लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।
कौशाम्बी जनपद में प्रयागराज कानपुर हाईवे पर कोखराज के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया। यहां रविवार की दोपहर को घटना सामने आई। आग लगने के बाद तेज धमाका हुआ और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद लोगों की नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने जमकर हंगामा भी किया। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद धमाकों की आवाज सुनकर लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर जांच जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।