वाराणसी में बिजली कटौती से परेशान लोग, सीएम योगी ने भी अंधेरे में किए दर्शन

बिजली कटौती से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इस बीच लोग पुलिस को भी फोन कर कई तरह की फरमाइशें कर रहे हैं। इस बीच सीएम ने वाराणसी में अंधेरे में पूजा अर्चना की।

वाराणसी: बिजली कटौती से परेशान लोग परेशान नजर आ रहे हैं। इसके बाद अब लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है। तमाम क्षेत्रों से लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोगों ने जाम लगाया और इससे आवागमन भी प्रभावित रहा।

गर्भगृह में बिजली कटने से छाया रहा अंधेरा

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन और पूजन किया। हालांकि मंदिर में गर्भगृह में बिजली कटी होने के चलते अंधेरा छाया था। सीएम योगी ने भी अंधेरे में ही काशी के कोतवाल का दर्शन और पूज किया। इस बीच उन्होंने आरती उतारी। मंदिर में पुजारी सदनलाल दुबे ने जानकारी दी कि शनिवार को सीएम योगी सुबह लगभग सवा नौ बजे मंदिर आए। इस बीच मंदिर की बिजली कटी हुई थी।

थानाध्यक्षों को कॉल कर होती रही फरमाइश

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से पुलिसकर्मियों की भी परेशान बढ़ी नजर आई। थानाध्यक्षों के सीयूजी नंबर पर रातभर लोग कॉल पर अजीबो-गरीब फरमाइश करते रहे। शुक्रवार की रात ढाई बजे के लगभग एक थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर व्यक्ति ने कॉल किया कि बिजली गुल है और बच्चा रो रहा है। थानाध्यक्ष से कहा गया कि बिजली की आपूर्ति शुरू कराइए या हमारे घर आकर बच्चे को चुप कराइए। इसके बाद थानाध्यक्ष ने रात में डेढ़ बजे के लगभग कॉल करके बताया कि बिजली गुल है और इन्वर्टर काम नहीं कर रहा है। मोबाइल पर बैटरी भी महज तीन परसेंट बची है। बताइए मैं अब अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे बात करूं।

बिजली कटौती को लेकर जनता है परेशान

आपको बता दें कि यूपी में कई जगहों पर बिजली की कटौती लेकर जनता पूरी तरह से परेशान है। कुछ जगहों पर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए ऊर्जा मंत्री ने कई बार बातचीत की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

'62 घंटे से घास खाकर हो रहा काम' बिजली कर्मचारी की हड़ताल के बाद मोबाइल तक नहीं हो पा रहे चार्ज, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल