'62 घंटे से घास खाकर हो रहा काम' बिजली कर्मचारी की हड़ताल के बाद मोबाइल तक नहीं हो पा रहे चार्ज, वीडियो वायरल
यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी पैसे अदा कर उनका कहना है कि जिम्मेदार इस समस्या को लेकर बेपरवाह बने हैं।
यूपी में बिजली कर्मचारियों की लगातार जारी हड़ताल के बाद कई जनपदों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बीच कुछ जगहों पर लोगों को बिजली न आने के चलते पानी और मोबाइल चार्ज करने तक की दिक्कत भी हो रही है। इस बीच गोरखपुर जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग मोबाइल चार्ज करवाने के लिए 10-20 रुपए तक अदा कर रहे हैं।
वहीं महराजगंज के एक बिजली कर्मचारी ने अपना वीडियो वायरल किया जिसमें उसने अपनी समस्या बताई। बिजली कर्मचारी ने बताया कि वह 62 घंटों से घास खाकर काम कर रहा है। विभाग के लोग उसका कोई हाल-चाल नहीं ले रहे हैं और यहां खाना तक मुहैया नहीं हो पा रहा।