सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: अखिलेश बोले- भाजपा को 80 सीटों पर हराने के लिए करेंगे काम, नेता 'बिजली व्रत' कर दे जनता का साथ

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि हमें यूपी में भाजपा को सभी 80 सीटों पर हराने की दिशा में काम करना है।

Contributor Asianet | Published : Mar 19, 2023 8:20 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कोलकाता में सपा की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार ने 2 बार जनता से बड़े-बड़े वादे किए। अब सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा। यूपी में सपा के साथ जो भी दल गठबंधन में हैं वह भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा को सभी 80 सीटों पर हराने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। 

'नेता न करें इन्वर्टर और जनरेटर का इस्तेमाल, जनता के साथ करें बिजली व्रत'

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यूपी की जनता बिजली के संकट से जूझ रही है। लिहाजा सभी नेता और कार्यकर्ता इन्वर्टर या जनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल न करें। जब तक बिजली की बहाली न हो जाए तब तक 'बिजली-व्रत' करते हुए जनता का साथ दें। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव है। उस चुनाव से भाजपा को फिर से सत्ता में वापस लौटने से रोकना है। इस काम में सपा अग्रणी भूमिका अदा करेगी।

'2024 के चुनाव में पूरी तरह से हो भाजपा का सफाया'

बंगाल दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि हम पहली बार बंगाल नहीं आए हैं। यह छठी बार बंगाल का कार्यक्रम है। बैठक में 2024 में किस तरह से भाजपा का सफाया पूरे देश से हो इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो सुझाव देंगे उसको लेकर ही पार्टी अपनी आगे की दिशा को तय करेगी। अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर कहा कि दीदी ने जिस तरह से बीजेपी का मुकाबला किया है वैसा ही मुकाबला पूरे देश में करना है। झारखंड, यूपी और दक्षिण से भी बीजेपी को पूरी तरह से साफ करना है।

'62 घंटे से घास खाकर हो रहा काम' बिजली कर्मचारी की हड़ताल के बाद मोबाइल तक नहीं हो पा रहे चार्ज, वीडियो वायरल

Share this article
click me!