पीलीभीत में लंबे समय से चल रही मशक्कत के बाद आखिरकार बुधवार सुबह प्रशासन ने फोर्स की मौजूदगी में सपा जिला कार्यालय खाली कराकर अपने ताले जड़ दिए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने वहां नारे लगाए और जोरदार हंगामा किया। पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।