पीलीभीत: बाइक को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई कार, डीएम की पत्नी-2 रिश्तेदार घायल

यूपी के पीलीभीत में बाइक को बचाने के चक्कर में एक कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में डीएम की पत्नी और उनके रिश्तेदार घायल हुए। हादसे में बाइक सवार युवक का पैर भी टूट गया है।

पीलीभीत: बाइक को बचाने के चक्कर में माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर दयालपुर गांव के पास मंगलवार की शाम को एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठी डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की पत्नी और उनके दो रिश्तेदार घायल हो गए। इस बीच बाइक सवार दोनों युवकों में से एक का पैर भी टूट गया। मामले में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद जनपद के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

देर शाम वापस आने के दौरान हुआ हादसा

Latest Videos

गौरतलब है कि डीएम की पत्नी, दोनों बच्चे और दो अन्य रिश्तेदार टाइगर रिजर्व स्थित चूका बीच घूमने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि देर शाम यहीं से वापस आते वक्त माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर दयालपुर गांव के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बाइक सवार लोगों को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इस बीच बाइक सवार भी वहीं पर गिर गए। मामले की जानकारी मिलते ही जनपद के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सीएचसी से घायल युवकों को भेजा गया जिला अस्पताल

हादसे का शिकार नवीन यादव और कमल यादव माधोटांडा क्षेत्र के गांव नवदिया के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई है। वह रुद्रपुर स्थित फैक्ट्री से काम करके वापस अपने घर आ रहे थे। हादसे में नवीन यादव का एक पैर टूटा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल किया। हादसे के बाद घायल युवकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी गई। वह भी जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं। वहीं मामले में डॉक्टर की ओर से बताया गया कि सभी घायलों को सामान्य चोट आई है उन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा।

होली और शब-ए-बारात को लेकर अलर्ट पुलिस, अयोध्या में धारा 144 लागू, रेलवे स्टेशन पर भी बरती जा रही सतर्कता

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग