संडे को UP का परिवार घूमने जा रहा था नैनीताल, लेकिन हो गया एक्सीडेंट...पति-पत्नी समेत 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार सुबहृ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां एक आल्टो कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। कार में सवार पति-पत्नी और दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश). यूपी के पीलीभीत में रविवार सुबहृ-सुबह दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जहां एक आल्टो कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। कार में सवार पति-पत्नी और दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय और राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस और एंबुलेंस को सूचित कर बुलाया गया। वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

कार टकराते ही हो गई चकनाचूर

Latest Videos

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा सेहरामऊ इलाके के पीलीभीत-सीतापुर हाईवे पर सुबह 5 बजे के करीब हुआ है। काट टकराते ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं शव भी उसमें बुरी तरह से फंसे थे। पुलिस ने किसी तरह फंसे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति-पत्नी और मृतक की दो चचेरी बहनें शामिल हैं।

संडे मनाने परिवार के साथ नैनीताल जा रहा था अब्दुल्ला

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लखनऊ क मोहल्ला खदरा के रहने वाले अबदुल्ला संडे छुट्टी होने के कारण अपने परिवार के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी सायमा (23), बेटी आबिया भी थीं। इसके अलावा दो चचेरी बहनें बतूल (21), मरियम (21) और रिश्तेदार अमीन था। कार अब्दुल्ला ड्राइव रहे थे। लेकिन इसी बीचअब्दुल्ला को झपकी आने लगी और कार अनियंत्रित हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई।

हादसे पर सीएम योगी ने दुख जातते हुए अफसरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

यह भी पढ़ें-संडे की छुट्टी थी...इसलिए सुकून की नींद सोए थे, ऊपर गिर गया मकान और पूरा परिवार दब गया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts