बीवी को ट्रेन के नीचे आता देख दौड़ा शौहर, अफसोस- दोनों की दर्दनाक मौत-पढ़ें Kanpur में क्या हुआ?

Published : Sep 02, 2023, 08:06 AM ISTUpdated : Sep 02, 2023, 09:29 AM IST
shocking case of kanpur

सार

कानपुर में ट्रेन से कटकर एक दम्पती की दर्दनाक मौत का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। गलती से महिला चलती ट्रेन से उतर गई थी। जब शौहर ने देखा कि वो ट्रेन के नीच आने वाली है, तो वो उन्हें बचाने की कोशिश करने लगा, मगर दोनों ट्रेन से कट गए।

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन से कटकर एक दम्पती की दर्दनाक मौत का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। गलती से महिला चलती ट्रेन से उतर गई थी। जब शौहर ने देखा कि वो ट्रेन के नीच आने वाली है, तो वो उन्हें बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शौहर ने इलाज के दौरान हैलट में दम तोड़ दिया।

कानपुर शॉकिंग ट्रेन हादसा, चलती ट्रेन से न उतरें

पुलिस के अनुसार, फर्रुखाबाद से अपने शौहर और भाई के साथ आ रही एक आशा कार्यकर्ता कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर हड़बड़ी में चलती ट्रेन से उतर गई। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जाकर अटक गई। जब उसके शौहर ने देखा, तो वो उसे बचाने की कोशिश करने लगा।

फर्रुखाबाद के जहानगंज के पतौला गांव की रहने वाली 50 वर्षीय आशा कार्यकर्ता तबस्सुम को लंबे समय से पेट संबंधी तकलीफ थी। 1 सितंबर को वो अपने पति मोहम्मद रईस(52) और भाई जुबैर के साथ कल्याणपुर में डॉक्टर को दिखाने फर्रुखाबाद पैंसेजर से निकली थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म पर भीड़ थी। इस दौरान रईस और जुबैर किसी तरह ट्रेन से उतर गए। हालांकि तबस्सुम नहीं उतर पाई। इस बीच ट्रेन चल पड़ी, तो तबस्सुम घबराकर नीचे कूद पड़ी। लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में चली गई। उसकी मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

कानपुर कल्याणपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन हादसा, इमोशनल स्टोरी

तबस्सुम को ट्रेन के नीचे आता देखकर रईस उसे बचाने दौड़े, लेकिन उनका भी संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन और प्लेफार्म के बीच गैप में जाकर फंस गए। उनका पैर टूट गया और कंधा जख्मी हो गया। जुबैर उन्हें हैलट ले गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जुबैर के अनुसार, उनके जीजा मजदूरी करके घर-परिवार चला रहे थे। उनकी दो बेटियां-इलिम और सिदरा, जबकि दो बेटे-हारुन और अमन हैं। बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से सब सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में लव सेक्स-धोखा:प्रेमिका को फांसी पर लटका देख पार्टनर गायब

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में किसने किया युवक का मर्डर?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट तक, बिना घूस नौकरियां: CM योगी ने गिनाईं यूपी की उपलब्धियां
अनुपूरक बजट पर CM योगी का विपक्ष पर हमला- 'UP में अब कानून का राज, गरीबों को अधिकार और निवेश का भरोसा'