शिल्पा शेट्टी को होटल में अकेला छोड़ ताजमहल देखने क्यों पहुंचे राज कुंद्रा?

Published : Sep 02, 2023, 07:33 AM ISTUpdated : Sep 02, 2023, 09:29 AM IST
shilpa shetty and raj kundra on agra visit

सार

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा शुक्रवार को आगरा एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि शिल्पा एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त रहीं, जबकि बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अकेले ही ताजमहल का दीदार किया।

आगरा. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा शुक्रवार को आगरा एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि शिल्पा एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त रहीं, जबकि बिजनेसमैन राज कुंद्रा अकेले ही मेहताब बाग पहुंचे। यहां से उन्होंने ताजमहल का दीदार किया।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की आगरा विजिट

शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा शुक्रवार को आगरा पहुंचे। शिल्पा शेट्टी अपने टीवी शो के कार्यक्रम की शूटिंग के लिए आई हैं। राज कुंद्रा उनके साथ घूमने के मकसद से यहां पहुंचे। इस बीच शिल्पा शेट्टी एक होटल में शूटिंग में व्यस्त रहीं। राज कुंद्रा अकेले ही आगरा घूमने निकल पड़े। हालांकि मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि शिल्पा के साथ न होने से कमी खल रही है।

राज ने कहा कि वे दुबारा शिल्पा के साथ ताजमहल देखने आएंगे। इस दौरान राज ने ताजमहल के कई फोटोज खींचे। वहां मौजूद लागों ने भी राज के साथ फोटोज लिए। राज कुंद्रा काफी देर तक यमुना के तट पर मौजूद रहे।

आगरा की प्रसिद्ध चाट गली में राज कुंद्रा

राज कुंद्रा आगरा के सदर बाजार स्थित प्रसिद्ध चाट गली में भी घूमते-खाते देखे गए। यहां उन्होंने गोल गप्पे, दाल चीला और चाट का स्वाद चखा। कंचे वाला लेमन सोडा भी पीया। उन्होंने चाट गली की चाट की खूब तारीफ की। यहां भी उन्होंने शिल्पा को साथ लाने की इच्छा जताई।

इससे एक दिन पहले आगरा कैंट रेलवे कॉलोनी रोड स्थित प्राचीन बगलामुखी माता मंदिर परिसर स्थित प्राचीन मंदिर में कपल साथ पहुंचा था। यहां पुजारी नितिन सेठी ने हवन कराया था। यहां उन्होंने अपनी मनोकामना के लिए पंच कुंडीय यज्ञ में आहुतियां दीं।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट(India's Got Talent) में बतौर जज नजर आ रही हैं। राज कुंद्रा IPL और पोर्नोग्राफी विवाद में फंसे होने के बाद मीडिया की चर्चा में आए थे।

यह भी पढ़ें

UP की Dangal Girl, गीता-बबीता फोगाट की तर्ज पर लड़कों को खुल्ला चैलेंज

MP का गजब चोर:पुलिस को देख हाथ-पैर फूले, तो कूलर में घुसकर रोने लगा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप