अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को जनवरी 2024 में आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने की योजना है। इस दौरान अयोध्या में पूरे देश और दुनिया के लोग पहुंचेंगे। ऐसे में तीन एयरलाइंस ने अयोध्या के लिए खास फ्लाइट्स चलाने की योजना बनाई है।
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज नेटवर्क के साथ विशेष बातचीत में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होने वाला है। इसी साल दिसंबर से अयोध्या के लिए पहली उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा के साथ विशेष बातचीत में नृपेंद्र मिश्र ने कई योजनाओं की जानकारी दी है। पेश है एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के मुख्य अंश...
दिसंबर से अयोध्या के लिए शुरू होगी फ्लाइट सेवाएं
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और पूर्व ब्यूरोक्रेट नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि हाल ही में अयोध्या का दौरा करने वाले नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अयोध्या के लिए उड़ानें दिसंबर से शुरू होंगी। कम से कम तीन एयरलाइंस सीधे अयोध्या के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाली हैं। इसके अलावा अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर आवागमन के लिए स्पेशल ट्रेन सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। स्पेशल ट्रेनें रामेश्वरम, तिरूपति और अन्य जगहों से चलाएगी जाएंगी। इससे भीड़ का प्रबंधन करने में आसानी होगी।
कब से शुरू होंगे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन
यह पूछे जाने पर कि क्या अयोध्या शहर 14-24 जनवरी के बीच राम मंदिर खुलने पर भक्तों की भारी भीड़ को संभालने के लिए तैयार है। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या के आयुक्त ने हाल ही में भीड़ प्रबंधन पर एक प्रेजेंटेशन दिया है। उन्होंने सभी जरूरतों को उसमें शामिल किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि होटल, धर्मशाला और रैन बसेरा की क्षमता कितनी है। कितनी ट्रेनें अयोध्या आएंगी। इसके बारे में सारी जानकारी कलेक्ट की गई है और भीड़ प्रबंधन की तैयारी की गई है।
यह भी पढ़ें- Exclusive: 14-24 जनवरी के बीच होगी अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा, दूसरे दिन से ही दर्शन कर सकेंगे लोग
श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सेवाएं उपलब्ध
बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार अयोध्या को सभी हिंदुओं श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्थल बनाने के सभी प्रयास कर रही है। श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाओं का निर्माण किया जा रहा है, ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाए।