Exclusive: नृपेंद्र मिश्रा ने बताया- कब होगी अयोध्या राम मंदिर में श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, कब दर्शन कर पाएंगे भक्त

Published : Sep 01, 2023, 03:09 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 09:03 PM IST
Rajesh Kalra Exclusive Interview

सार

एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा से बातचीत की। मिश्रा ने बताया कि 14-24 जनवरी के बीच भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो सकती है।

अयोध्या। 14-24 जनवरी के बीच किसी भी दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो सकती है। तारीख का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में दी।

एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा से बातचीत में पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर में पूजा और मूर्ति स्थापना समारोह 14 जनवरी 2024 को शुरू होगा। उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। अभी तक उनका जवाब नहीं मिला है। पूजा 14 जनवरी को शुरू होगी। इसके बाद 24 जनवरी तक जब वह (नरेंद्र मोदी) डेट तय करेंगे हम अंतिम प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। उस दिन भगवान राम की मूर्ति यहां स्थापित की जाएगी। अगले दिन से भक्त आकर दर्शन कर पाएंगे। भव्य प्रतिमा के ठीक सामने अस्थायी मंदिर में अभी जो भगवान राम की मूर्ती है उसे नए मंदिर में रखा जाएगा।"

फुल इंटरव्यू जल्द ही एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

भव्य राम मंदिर ने लिया आकार

करीब एक साल पहले एशियानेट न्यूज अयोध्या में उस जगह पर पहुंचा था जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। एक साल में उस जगह में काफी बदलाव आए हैं। एक भव्य राम मंदिर ने आकार ले लिया है। नृपेंद्र मिश्रा ने पिछले साल एशियानेट न्यूज नेटवर्क को खास एक्सेस देते हुए दिखाया था कि किस प्रकार मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर हमें मंदिर निर्माण की प्रगति दिखाई। मिश्रा ने विश्वास जताया कि जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Exclusive: दिसंबर 2023 से अयोध्या के लिए स्टार्ट होंगी फ्लाइट्स, 3 एयरलाइंस ने बनाया यह प्लान

नृपेंद्र मिश्रा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के निर्माण की निगरानी की थी। उनके बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद से वह हर सप्ताह अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं। वह हर शनिवार को अयोध्या आते हैं और मंदिर निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठकें करते हैं। वह देखते हैं कि निर्माण कार्य ठीक से हो रहा है या नहीं और कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर जल्द ही विस्तृत इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप