Exclusive: नृपेंद्र मिश्रा ने बताया- कब होगी अयोध्या राम मंदिर में श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, कब दर्शन कर पाएंगे भक्त

एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा से बातचीत की। मिश्रा ने बताया कि 14-24 जनवरी के बीच भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो सकती है।

Asianet News | Published : Sep 1, 2023 9:39 AM IST / Updated: Sep 01 2023, 09:03 PM IST

अयोध्या। 14-24 जनवरी के बीच किसी भी दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो सकती है। तारीख का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में दी।

एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा से बातचीत में पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर में पूजा और मूर्ति स्थापना समारोह 14 जनवरी 2024 को शुरू होगा। उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। अभी तक उनका जवाब नहीं मिला है। पूजा 14 जनवरी को शुरू होगी। इसके बाद 24 जनवरी तक जब वह (नरेंद्र मोदी) डेट तय करेंगे हम अंतिम प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। उस दिन भगवान राम की मूर्ति यहां स्थापित की जाएगी। अगले दिन से भक्त आकर दर्शन कर पाएंगे। भव्य प्रतिमा के ठीक सामने अस्थायी मंदिर में अभी जो भगवान राम की मूर्ती है उसे नए मंदिर में रखा जाएगा।"

Latest Videos

फुल इंटरव्यू जल्द ही एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

भव्य राम मंदिर ने लिया आकार

करीब एक साल पहले एशियानेट न्यूज अयोध्या में उस जगह पर पहुंचा था जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। एक साल में उस जगह में काफी बदलाव आए हैं। एक भव्य राम मंदिर ने आकार ले लिया है। नृपेंद्र मिश्रा ने पिछले साल एशियानेट न्यूज नेटवर्क को खास एक्सेस देते हुए दिखाया था कि किस प्रकार मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर हमें मंदिर निर्माण की प्रगति दिखाई। मिश्रा ने विश्वास जताया कि जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Exclusive: दिसंबर 2023 से अयोध्या के लिए स्टार्ट होंगी फ्लाइट्स, 3 एयरलाइंस ने बनाया यह प्लान

नृपेंद्र मिश्रा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के निर्माण की निगरानी की थी। उनके बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद से वह हर सप्ताह अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं। वह हर शनिवार को अयोध्या आते हैं और मंदिर निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठकें करते हैं। वह देखते हैं कि निर्माण कार्य ठीक से हो रहा है या नहीं और कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर जल्द ही विस्तृत इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech