
पीली. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना परेशान हो गया कि उसने सुसाइड कर लिया। हैरान की बात यह है कि युवक ने यह खौफनाक कदम एक पुलिसवाले के घर के सामने उठाया। इस घटना से पुलिस विभाग और इलाके में हड़कंप मच गया है।
पीलीभीत के सुनगढ़ी का है मामला
दरअसल, यह मामला पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना इलाके का है। जहां शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस और परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक ने पत्नी की प्रताड़ना की शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण उसने पुलिस अफसर के अवास के सामने मौत को गले लगाया।
दो महीने पहले हुई थी शादी...
मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप ने दो महीने पहले ही एक युवती से प्रेम प्रसंग के बाद लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा था। आरोप है कि पत्नी मानसिक रूप से पति को प्रताड़ित करने लगी थी। इतना ही नहीं महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में मामला तक दर्ज करा दिया था। आरोप लगाया था कि पति और ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर रहे हैं।
एसपी ऑफिस के सामने किया सुसाइड
वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले प्रदीप ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी उससे 5 लाख रूपए की डिमांड कर रही थी। अगर नहीं दिए तो वह उसके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी। लेकिन पुलिस ने युवक की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके कारण दुखी होकर प्रदीप 10 फरवरी को प्रदीप एसपी आवास पहुंचा और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।