यूपी के युवाओं को लेकर कही इस बात पर नाराज हुए PM मोदी, मंच से दिया करारा जवाब- Watch Video

पीएम मोदी ने काशी में मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खुद के होश ठिकाने नहीं हैं वह यूपी के युवाओं को नशेड़ी बता रहे हैं। युवाओं का यह अपमान कोई नहीं भूलेगे।

यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहे जाने की बात पर पीएम मोदी नाराज नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर मंच से निशाना साधा। गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास कई युवा आए और उन्होंने बताया कि 'उनकी(युवाओं) की जिंदगी बर्बाद हो गई है। यूपी में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और यह अमीरों का हिंदुस्तान है।' इसी के साथ राहुल ने युवाओं के नशे की लत में फंसे होने की बात भी कही थी। इसका करारा जवाब पीएम मोदी ने काशी में मंच से दिया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज