पीएम मोदी ने काशी में मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खुद के होश ठिकाने नहीं हैं वह यूपी के युवाओं को नशेड़ी बता रहे हैं। युवाओं का यह अपमान कोई नहीं भूलेगे।
यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहे जाने की बात पर पीएम मोदी नाराज नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर मंच से निशाना साधा। गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास कई युवा आए और उन्होंने बताया कि 'उनकी(युवाओं) की जिंदगी बर्बाद हो गई है। यूपी में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और यह अमीरों का हिंदुस्तान है।' इसी के साथ राहुल ने युवाओं के नशे की लत में फंसे होने की बात भी कही थी। इसका करारा जवाब पीएम मोदी ने काशी में मंच से दिया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।