पीएम मोदी ने काशी में भव्य रोड शो किया। रोड शो के दौरान वहां पर काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी भी देखने को मिली। पीएम मोदी की एक झलक को लेकर लोग वहां पर बेताब नजर आए। जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे भी वहां लगाए गए।
काशी में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान जमकर हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने उनका अभिवादन किया। पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां पर मौजूद रहे। सीएम योगी ने भी हाथ जोड़कर वहां लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। पीएम यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन भी करेंगे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर काशी के लोग भी उत्साहित नजर आएं।