प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थान पर राम लला की बेहद अलौकिक मूर्तिा की प्राण प्रतिष्ठा की है। इस मौके पर पूरे देश से भक्त यहां पहुंचे थे। वहीं शाम ढलते युवाओं ने रामधुन पर ज़ोरदार डांस किया।
उत्तरप्रदेश । अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी है। उनके साथ कुछ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहे । प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आमंत्रित अतिथियों ने भी प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। अयोध्या में इस दिन के लिए ज़बरदस्त तैयारियां की गई थी ।
शाम ढलते-ढलते जैसे ही सुरक्षा इंतजामों में ढील दी गई । युवाओं की टोली सड़कों पर आ गई । इस दौरान जगह-जगह डीजे पर बजती राम धुनों पर भक्तों ने जोरदार डांस भी पेश किया । वीडियो में देखें श्रद्धालुओं की खुशी...