कानपुर से गरजे पीएम मोदी: 'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा'

Published : May 30, 2025, 04:22 PM IST
pm modi kanpur speech on operation sindoor pakistan warning development projects metro inauguration

सार

Kanpur development projects: पीएम मोदी ने कानपुर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और पाकिस्तान को आतंकवाद पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने शहीद जवान शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की सराहना की।

Modi Kanpur visit: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की धरती से हुंकार भरी, तो सिर्फ विकास की सौगात नहीं दी, बल्कि पाकिस्तान और आतंक पर ऐसा सख्त संदेश दिया जिसकी गूंज सरहद पार तक सुनाई दी। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के जवान शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा—“बेटी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस कर सकते हैं। लेकिन उसी पीड़ा ने जब आक्रोश का रूप लिया, तो पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम देखा।”

पाकिस्तान को चेतावनी: 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ अपने तीन साफ-साफ सूत्रों पर चल रहा है:

  • पहला: भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, वो भी अपने समय और शर्तों पर।
  • दूसरा: अब भारत एटम बम की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है।
  • तीसरा: भारत अब पाकिस्तान के ‘स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर’ वाले खेल को नहीं मानेगा—सरकार हो या आतंकी, एक ही नजर से देखा जाएगा।

पीएम मोदी ने दो टूक कहा, “सीधे कनपुरिया भाषा में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा।”

‘घर में घुसकर मारा’ सेना के पराक्रम को कानपुर से सलाम

मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के अड्डों को उनके घर में घुसकर तबाह किया है। सेना के इस पराक्रम को पाकिस्तान की सेना तक झेल नहीं पाई और गिड़गिड़ाने लगी कि युद्ध बंद करो। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।

मेक इन इंडिया की मारक ताकत: ‘ब्रह्मोस ने तय टारगेट पर किए धमाके’

पीएम ने गर्व के साथ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी। ब्रह्मोस मिसाइल ने जहां टारगेट तय किया, वहीं धमाके किए। यह आत्मनिर्भर भारत की सशक्त पहचान है, जिसने भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक ताकत बना दिया है।

कानपुर को मिला 47,600 करोड़ रुपये का विकास बूस्टर

प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर कानपुर को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने 47,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • कानपुर मेट्रो का नया अंडरग्राउंड सेक्शन - चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक, जिसमें 5 नए स्टेशन होंगे: चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल।
  • इस सेक्शन के जुड़ने से लाल इमली, ग्रीन पार्क स्टेडियम, सोमदत्त प्लाजा जैसे महत्वपूर्ण इलाके मेट्रो से सीधा जुड़ जाएंगे।
  • घाटमपुर में 660 मेगावाट की बिजली यूनिट का उद्घाटन

पनकी में नया थर्मल पावर प्रोजेक्ट भी शामिल

प्रधानमंत्री मोदी की सभा में सिर्फ भाषण नहीं था, बल्कि एक रणनीतिक संदेश था, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, और विकास की गाड़ी भी रुकेगी नहीं। कानपुर के लोगों को जहां तेज़ ट्रांसपोर्ट, बिजली और इंडस्ट्रियल ग्रोथ की सौगातें मिलीं, वहीं देश को फिर भरोसा मिला कि जब सेना पर समय आएगा, तो ‘भारत घर में घुसकर मारेगा।’

यह भी पढ़ें: Rahveer Yojana: अब सड़क पर घायल को बचाओ और सीधे सरकार से ₹25,000 पाओ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक