
Modi Kanpur visit: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की धरती से हुंकार भरी, तो सिर्फ विकास की सौगात नहीं दी, बल्कि पाकिस्तान और आतंक पर ऐसा सख्त संदेश दिया जिसकी गूंज सरहद पार तक सुनाई दी। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के जवान शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा—“बेटी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस कर सकते हैं। लेकिन उसी पीड़ा ने जब आक्रोश का रूप लिया, तो पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम देखा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ अपने तीन साफ-साफ सूत्रों पर चल रहा है:
पीएम मोदी ने दो टूक कहा, “सीधे कनपुरिया भाषा में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा।”
मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के अड्डों को उनके घर में घुसकर तबाह किया है। सेना के इस पराक्रम को पाकिस्तान की सेना तक झेल नहीं पाई और गिड़गिड़ाने लगी कि युद्ध बंद करो। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।
पीएम ने गर्व के साथ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी। ब्रह्मोस मिसाइल ने जहां टारगेट तय किया, वहीं धमाके किए। यह आत्मनिर्भर भारत की सशक्त पहचान है, जिसने भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक ताकत बना दिया है।
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर कानपुर को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने 47,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में सिर्फ भाषण नहीं था, बल्कि एक रणनीतिक संदेश था, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, और विकास की गाड़ी भी रुकेगी नहीं। कानपुर के लोगों को जहां तेज़ ट्रांसपोर्ट, बिजली और इंडस्ट्रियल ग्रोथ की सौगातें मिलीं, वहीं देश को फिर भरोसा मिला कि जब सेना पर समय आएगा, तो ‘भारत घर में घुसकर मारेगा।’
यह भी पढ़ें: Rahveer Yojana: अब सड़क पर घायल को बचाओ और सीधे सरकार से ₹25,000 पाओ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।