PM Modi का कानपुर दौरा: शहीद की पत्नी से मुलाकात और 20 हज़ार करोड़ की बौछार!

Published : May 23, 2025, 05:34 PM IST
pm modi kanpur visit 2025 metro projects shubham dwivedi meeting

सार

Kanpur Metro inauguration: प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को कानपुर में 20,656 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मेट्रो स्टेशनों के उद्घाटन के साथ ही, वह शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।

PM Modi Kanpur visit: कानपुर शहर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एक भव्य दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह 20,656 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं की सौगात शहर को देंगे, जिससे ना सिर्फ शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, बल्कि रोजगार और ट्रैफिक जैसी बड़ी समस्याओं को भी समाधान मिलेगा। 

मेट्रो में जुड़ेंगे पांच नए अंडरग्राउंड स्टेशन

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कानपुर मेट्रो के पांच नए भूमिगत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहरवासियों को भारी राहत मिलेगी। यह मेट्रो स्टेशन ट्रैफिक जाम से जूझते कानपुर को सुगम और तेज़ यातायात सेवा उपलब्ध कराएंगे। वहीं 16 किमी लंबा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, जो अनवरगंज से मंधना तक प्रस्तावित है, उस पर भी काम तेज़ी से चल रहा है। 

शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिल सकते हैं पीएम

इस दौरे में प्रधानमंत्री पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवान शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मिल सकते हैं। बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने इस मुलाकात को लेकर पुष्टि की है। शुभम की पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजन इस भावुक क्षण का हिस्सा होंगे। 

सुरक्षा में कोई चूक नहीं, पूरे शहर में हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जगह-जगह CCTV कैमरे, ड्रोन से निगरानी और विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किए जा रहे हैं, ताकि जनसभा व कार्यक्रमों के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो। 

CSA ग्राउंड में होगी 20,000 से अधिक लोगों की भव्य जनसभा

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA) ग्राउंड में होगी, जहां 20,000 से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए सांसद रमेश अवस्थी और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

इन बड़ी परियोजनाओं का भी होगा लोकार्पण या शिलान्यास 

  • पनकी पावर प्लांट (660 मेगावाट)
  • नेयवेली पॉवर प्लांट (660 मेगावाट)
  • औद्योगिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी अन्य योजनाएं

क्यों है ये दौरा कानपुर के लिए अहम? 

इस दौरे के जरिए कानपुर सिर्फ विकास की रफ्तार नहीं पकड़ेगा, बल्कि राजनीतिक रूप से भी प्रदेश की दिशा तय करेगा। मेट्रो, रेलवे, ऊर्जा और जनसुविधा परियोजनाओं का यह पैकेज, शहर को ‘स्मार्ट सिटी’ की ओर एक और कदम आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: देश के खिलाफ जासूसी करने वाला तुफैल कैसे फंसा पाकिस्तानी महिला के जाल में?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी