काशी से चलीं चार वंदे भारत ट्रेनें, बोले मोदी- अब भारत दौड़ेगा नई रफ्तार

Published : Nov 08, 2025, 12:57 PM IST
pm modi kashi vande bharat train launch

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वाराणसी-खजुराहो सहित चार मार्गों पर चली ट्रेनें। पीएम मोदी बोले- वंदे भारत आत्मनिर्भर भारत की पहचान है, यूपी में विकास और पर्यटन को मिला नया आयाम।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को उन्होंने स्वयं रवाना किया, जबकि दिल्ली-फिरोजपुर, लखनऊ-सहारनपुर और एर्नाकुलम-बेंगलुरू वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केरल के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और अन्य नेता मौजूद रहे।

“विकसित देशों की तरह भारत भी अब मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की राह पर”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, “बाबा विश्वनाथ के ई पावन नगरी में आप सब लोगन के काशी के परिवारजन के हमार प्रणाम।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत का आधार मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर है, रेलवे नेटवर्क, सड़कों और नई तकनीकों का विस्तार देश की प्रगति को नई दिशा दे रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बनेगा 315 करोड़ का फ्लाईओवर, सीधे एयरपोर्ट तक मिलेगी कनेक्टिविटी! 

वंदे भारत ट्रेन: आत्मनिर्भर भारत की पहचान

पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब 160 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं। यह ट्रेन भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और आत्मनिर्भरताकी सशक्त मिसाल है। “वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी का निर्माण कर रही हैं। ये भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेनें हैं।”

तीर्थ और विकास का संगम: अब पावन धाम भी जुड़े वंदे भारत नेटवर्क से

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट, कुरुक्षेत्र जैसे धार्मिक स्थल अब वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। इससे तीर्थाटन और विकास दोनों को नई गति मिली है।

“भारत की तीर्थ यात्राएं केवल धार्मिक नहीं, बल्कि देश की आत्मा को जोड़ने वाली परंपरा हैं।”

तीर्थाटन से बढ़ी अर्थव्यवस्था, करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे यूपी

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे, जबकि अयोध्या में रामलला के दर्शन अब तक 6 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं। इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ का लाभ हुआ है और लाखों लोगों को रोजगार मिला है।काशी बन रही है पूर्वांचल की हेल्थ कैपिटल

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब काशी पूर्वांचल की हेल्थ कैपिटल के रूप में विकसित हो रही है।

पहले इलाज के लिए लोगों को मुंबई जाना पड़ता था, अब शहर में ही अत्याधुनिक अस्पताल, कैंसर सेंटर, आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्र से जनता को राहत मिल रही है।

उन्होंने बताया कि शहर में सड़क, गैस पाइपलाइन, स्टेडियम और रोपवे जैसे कई प्रोजेक्ट तेजी से पूरे हो रहे हैं, जिससे बनारस एक मॉडल सिटी के रूप में उभर रहा है।

“काशी के बच्चों की प्रतिभा देश के लिए प्रेरणा”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन समारोह में काशी के बच्चों ने “विकसित भारत” पर सुंदर कविताएं और चित्र प्रस्तुत किए।

“काशी के सांसद के रूप में मुझे गर्व है कि मेरे शहर के बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं। मैं चाहता हूं कि इन बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में कराया जाए।”

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि हमें काशी की ऊर्जा और गति बनाए रखनी है, ताकि भव्य और समृद्ध काशी का सपना साकार हो सके।

यह भी पढ़ें: “भक्त” बनकर आते, गहने काटकर भाग जाते! बिजनौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत
UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका