लखनऊ में 315 करोड़ की लागत से ला मार्टिनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2,300 मीटर लंबा चार लेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसमें गोमती नदी पर 250 मीटर का पुल भी शामिल है। दो साल में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट शहर को ट्रैफिक जाम से राहत देगा।
लखनऊ में ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। शहर के बीचोंबीच एक नया चार लेन फ्लाईओवर बनने जा रहा है, जो ला मार्टिनियर कॉलेज से शुरू होकर सीधे जी-20 रोड तक पहुंचेगा। इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2,300 मीटर होगी और इसकी लागत लगभग 315 करोड़ रुपये बताई गई है। परियोजना के तहत गोमती नदी पर 250 मीटर लंबा ब्रिज भी बनाया जाएगा, जो ग्रीन कॉरिडोर का अहम हिस्सा होगा।
ग्रीन कॉरिडोर का हिस्सा, इकाना स्टेडियम और अयोध्या रोड से जुड़ेगा सीधा रास्ता
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की इस परियोजना को शहर के ग्रीन कॉरिडोर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इकाना स्टेडियम, अयोध्या रोड और एयरपोर्ट तक पहुंचना और भी आसान होगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह फ्लाईओवर गोमती नदी के दायें किनारे पर बनेगा और आर्मी लैंड होते हुए जी-20 रोड तक जाएगा। उन्होंने कहा, “टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने दी 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात-जानें कौन-कौन से रूट हुए शामिल?
हजरतगंज से शहीद पथ तक सफर होगा आसान
नए फ्लाईओवर के बनने से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। खासकर हजरतगंज, 1090 चौराहा, विक्रमादित्य मार्ग और शहीद पथ के बीच यात्रा सुगम हो जाएगी। अभी तक इन रास्तों पर भारी जाम आम बात थी, लेकिन फ्लाईओवर तैयार होने के बाद यह यात्रा बिना सिग्नल और बिना रुकावट के पूरी की जा सकेगी।
दो साल में होगा तैयार, 250 मीटर पुल बनेगा गोमती नदी पर
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह परियोजना लगभग दो वर्षों में पूरी हो जाएगी। निर्माण के दौरान आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाएगा। गोमती नदी पर बनने वाला 250 मीटर लंबा ब्रिज इस प्रोजेक्ट का सबसे आकर्षक हिस्सा होगा, जो न सिर्फ ट्रैफिक को जोड़ेगा बल्कि लखनऊ की खूबसूरती भी बढ़ाएगा।
ला मार्टिनियर कॉलेज से शुरू होगा फ्लाईओवर, रेलवे ब्रिज के ऊपर से जाएगा मार्ग
प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) के प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि फ्लाईओवर की शुरुआत ला मार्टिनियर कॉलेज के पास से होगी। यह पिपराघाट रेलवे ब्रिज के ऊपर से होकर जी-20 रोड तक जाएगा। इससे शहर के कई अहम हिस्से, 1090 चौराहा, कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, इकाना स्टेडियम और एयरपोर्ट, एक ही कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे।
लखनऊ को मिलेगा नया ट्रैफिक मॉडल
एलडीए के अधिकारियों के अनुसार, ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत शहर को एक नया “नो-सिग्नल रूट नेटवर्क” देने की योजना है। यह प्रोजेक्ट राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक दबाव को कम करने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी मिशन का भी हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: बंदूक की 3 गोली ने 3 बच्चों की इस खूबसूरत मां को कर दिया एक्सपोज!
