PM मोदी का वाराणसी दौरा: काशी में उमड़ा जनसैलाब, जल्द शुरू होंगी चार नई वंदे भारत ट्रेनें

Published : Nov 07, 2025, 07:45 PM IST
PM Modi Varanasi visit

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम 8 नवंबर को वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (काशी) पहुंचे। शाम करीब पांच बजे उनका विशेष विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरा। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बरेका (बीएलडब्ल्यू) पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया।

काशी में दिखा अभूतपूर्व उत्साह, मार्ग पर उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर से हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता और फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका गेस्ट हाउस तक पहुंचा। रास्ते में हजारों लोग और भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री ने भी वाहन से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने "मोदी-मोदी" और "हर हर महादेव" के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में भर दिया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुष्पवर्षा और भारत माता की जय के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा। पूरा रास्ता केसरिया और तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठा, जिससे काशी का दृश्य मनमोहक बन गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया बरेका में भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री का स्वागत शहर के संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता, एफसीआई गोदाम, और बरेका गेट पर किया गया। बरेका पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुष्पगुच्छ और मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश को मिलेंगी चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो पूर्वांचल और काशीवासियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे-

  • लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति मिलेगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी। नई वंदे भारत ट्रेन मौजूदा विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। यह तेज़, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगी, साथ ही यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक पहुंचना और आसान होगा। इससे पर्यटन उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार