
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री और अपने सांसद के स्वागत के लिए बनारस की सड़कों पर गजब का नजारा देखने को मिला। 27 किलोमीटर की रूट पर हजारों BJP कार्यकर्ता और लोग ढोल-नगाड़ों के साथ 'हर हर महादेव' के जयकारे लगाते नजर आए। PM मोदी की कार जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, लोग हाथ जोड़कर, फूल बरसाकर और जैकेट में छपे मोदी मुद्राओं के साथ स्वागत करते दिखे। इस बार पीएम का काशी आना बेहद खास है, क्योंकि इस साल का यह उनका 5वां और 2014 में सांसद बनने के बाद 53वां दौरा है।
PM मोदी सीधे बनारस रेल इंजन फैक्ट्री (BAREKA) के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां वे रात रुकेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठकें तय हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि पीएम मोदी रात में कभी भी काशी की गलियों में निकल सकते हैं, जैसा कि वह अक्सर करते हैं। SPG ने उन सभी लोकेशनों की पहले से सुरक्षा जांच कर ली है, जिन पर उनके जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा है। वाराणसी की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी शनिवार, 8 नवंबर को चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से एक ट्रेन वाराणसी और खजुराहो के बीच चलेगी। यह वाराणसी से चलने वाली 8वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। नई ट्रेनों के शुरू होने से बनारस से मध्य भारत, दिल्ली, बिहार, झारखंड और यूपी के कई शहरों की यात्रा और तेज और आसान हो जाएगी।
प्रधानमंत्री के वाराणसी से सांसद बनने के बाद से ही बनारस को लगातार विकास परियोजनाओं का तोहफा मिल रहा है। कनेक्टिविटी, धार्मिक टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को केंद्र में रखकर योजनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इस दौरे में भी पीएम मोदी के कार्यकर्ताओं और जनता से सीधे जुड़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- वंदे मातरम से छेड़छाड़ ही बंटवारे की वजह? जानें PM मोदी ने क्या कहा
इसे भी पढ़ें- अररिया में PM मोदी ने महिलाओं से पूछा गजब सवाल, कहा- माफ कहना मेरी बहनों
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।