पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के 'नमो घाट' पर काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वह 19 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घानट और शिलान्यास करेंगे।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी जाएंगे। वह काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 'नमो घाट' पर किया जा रहा है। यह सांस्कृतिक महोत्सव 17 से 30 दिसंबर तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी तमिल संगमम में मौजूद रहेंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिन के लिए आ रहे हैं। वह 19 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। पीएम वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री रविवार को करीब 3:30 PM बजे वाराणसी पहुंचेगे। वह वाराणसी आने के बाद सबसे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। शाम करीब 5:15 बजे पीएम नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे पीएम स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। दोपहर करीब 1 बजे पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। दोपहर 2:15 बजे पीएम 19,150 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें- आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बनाने में खर्च हुए 3400 करोड़ रुपए
नरेंद्र मोदी वाराणसी से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को चेन्नई से रवाना हुआ तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था रविवार सुबह वाराणसी पहुंचा। उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। अगले दो सप्ताह में तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1400 लोग यात्रा करेंगे। काशी प्रवास के दौरान वे प्रयागराज और अयोध्या भी जाएंगे। काशी तमिल संगमम का पहला संस्करण 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया था।