यूपी के बुलंदशहर में पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी देहात से जांच करवाने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस के इस वीडियो पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
बुलंदशहर: जनपद में पुलिस के द्वारा सरेआम लोगों की पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आहार गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आए 2 शख्स की पिटाई की जा रही है। वायरल वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें लाठी से पीटते हैं। इस बीच एक शख्स वहां पर पुलिस की चरणवंदना भी कर रहा है।
यह पूरी घटना वहां थाना प्रभारी की मौजूदगी में हो रही है। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी देहात से मामले की जांच करवाने की बात भी कही जा रही है। हालांकि जिस तरह का सलूक लोगों के साथ पुलिस वहां करती दिख रही है उस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।