Mathura में Banke Bihari Temple में सज गया फूल बंगला, बिहारी जी को गर्मी में मिल रही ठंडक
अप्रैल में गर्मी से राहत पाने के लिए बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। 108 दिनों तक चलने वाली इस सेवा में देश भर से फूल आते हैं, जिससे कान्हा जी का रूप मनमोहक लगता है।
अप्रैल के महीने में ही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। गर्मी से निजात को लेकर लोग तमाम प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कान्हा जी को गर्मी में ठंडक का अहसास कराने के लिए बांके बिहारी (Banke Bihari Temple) के दरबार में फूल बंगला तैयार किया जाता है। खास बात यह है कि फूल बंगला तैयार करने के लिए देश के कोने-कोने से फूल मंगाए जाते हैं। मंदिर में निरंतर 108 दिनों तक फूल बंगला सेवा चलती रहती है। फूलों से सजे कान्हा के रूप को देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो उठ रहे हैं। भक्त फूल बंगला को देखने के लिए काफी दूर-दूर से वहां आते हैं। कान्हा जी के लिए तैयार खास फूल बंगला देखकर लोगों की निगाहे टिक जाती हैं।