ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ को लेकर संकेत दिए है। भारत की ओर से भेजे जा रहे चावल पर टैरिफ लगाने की बात कही गई है। इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को भी अब विकल्पों पर विचार करना चाहिए। 

Share this Video

भारत पर अमेरिका और भी टैरिफ लगा सकता है। इसको लेकर संकेत मिल रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोला कि भारत अपने सस्ते चावल अमेरिकी मार्केट में बेचकर डंपिंग कर रहा है। ट्रंप का कहना है कि इससे अमेरिका के चावल किसानों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में अमेरिका भारत पर और भी टैरिफ लगा सकता है। इस वीडियो में विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने बताया कि भारत में वर्तमान में कितने टैरिफ लगे हुए हैं? अगर चावल पर भी टैरिफ लगते हैं तो यह कहां तक पहुंच सकते हैं ? इसी के साथ भारत अमेरिका को कितना चावल निर्यात करता है और इससे भारत को क्या नुकसान हो सकता है ? भारत को ट्रंप की ओर से लिए जा रहे फैसलों के खिलाफ क्या निर्णय लेना चाहिए इस पर भी उन्होंने अपने विचारों को रखा। 

Related Video