
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20 Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। धर्मशाला में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बदलेगी?
IND vs SA 3rd T20i: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरा टी20i मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेलना है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे में मेहमान टीम ने पलटवार करते हुए मैच 51 रनो से अपने नाम किया और 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऐसे में अब अगला मुकाबला काफी निर्णायक होने वाला है। इस मुकाबले में भारत को वापसी करनी है, तो सबसे पहले प्लेइंग 11 में सुधार करनी होगी। आइए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें बाहर करना गंभीर के लिए मजबूरी बन जाएगी।
शुभमन गिल आउट आउट ऑफ फॉर्म, फिर क्यों मौके?
सबसे पहला प्रश्न उपकप्तान के कोटे पर खेल रहे शुभमन गिल को लेकर उठता है। जी हां, बीते 14 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में गिल ने 23 की औसत से रन बनाए हैं। जिस तरह से यह टेस्ट और वनडे में रनों की बरसात कर रहे हैं, उसे तरह से इनका इस फटाफट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं है। अब ऐसे में गंभीर के लिए सबसे बड़ा सरदर्द गिल ही बने हुए हैं। वहीं, T20 में तीन शतक लगाने वाले संजू सैमसन बाहर बैठकर बेंच गरम कर रहे हैं। फैंस का गुस्सा भी मैनेजमेंट के माथे पर चढ़कर नाच रहा है। अब ऐसे में अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से गिल को बाहर करना गंभीर के लिए मजबूरी बनेगा।
कब तक कप्तानी कोटे पर मिलेगा सूर्या को मौका?
इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी पूरी तरह से शांत पड़ गया है। 20 T20 इंटरनेशनल मुकाबला हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी नहीं निकली है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है, कि वह आखिर कप्तानी कोट पर कब तक खेलते रहेंगे, जबकि भारत के पास यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे विकल्प हैं। ऋतुराज और गायकवाड दोनों इंटरनेशनल T20 में शतक लगा चुके हैं। क्या सूर्या सिर्फ कप्तानी के लिए खेल रहे हैं? अगर इनका बाला नहीं चल रहा है, तो कोच गौतम गंभीर को इन्हें बाहर करना चाहिए और घरेलू क्रिकेट में जाकर अपनी तैयारियों पर फोकस करना चाहिए।