
Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी
Indian Players Divorce 2025: साल 2025 खेल जगत के लिए सिर्फ मैदान पर ही नहीं, खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ में भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इस साल कई स्टार एथलीट्स अपने पार्टनर से अलग हुए।
Indian Sports Breakups 2025: साल 2025 बस खत्म होने को है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल स्पोर्ट्स फील्ड में क्या कुछ हुआ, न सिर्फ मैदान पर बल्कि प्लेयर्स की पर्सनल लाइफ कैसी रही। इस बीच आइए जानते हैं कि साल 2025 में किन खिलाड़ियों की लाइफ में अचानक से ब्रेक लग गया और वो अपने पार्टनर से अलग हो गए। इसमें भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से लेकर ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम तक का नाम शामिल है जिनके इस साल डिवोर्स हुए हैं।
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2022 में फेमस डांसर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी की थी। लेकिन 2023 से ही अलग रहने के बाद दोनों ने मार्च 2025 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद दोनों एक दूसरे पर कई आप भी लगाते नजर आएं।
मैरी कॉम-करुंग ओन्खोलर कॉम
भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट और बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने भी इस साल अपने पति करुंग ओन्खोलर कॉम से तलाक की पुष्टि की। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 में ही दोनों अलग हो गए थे, लेकिन तलाक की पुष्टि उन्होंने सोशल मीडिया पर मई 2025 में की। दोनों ने 2005 में शादी की थी और उनके चार बच्चे भी हैं।