कन्नौज केस: नवाब केस और बुआ की कॉल डिटेल्स आई सामने, CCTV से खुले कई राज

यूपी के कन्नौज में किशोरी के साथ हुए रेप कांड मामले में पुलिस आरोपी बुआ की तलाश में जुटी हुई है। बुआ की किशोरी को लेकर नवाब सिंह के पास पहुंची थी। बुआ की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

कन्नौज रेप कांड में पुलिस आरोपी बुआ की तलाश में खोजबीन में जुटी हुई है। बुआ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नोएडा, दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि इन सभी जगहों पर छापेमारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। आरोपी बुआ का फोन स्विच ऑफ है और पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही। दरअसल बुआ ही किशोरी को लेकर आरोपी नवाब सिंह के पास पहुंची थी। 

किशोरी के माता पिता की ओर से भी बुआ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 6 टीमों के द्वारा खोजबीन की जा रही है। एसओजी की टीम को दिल्ली एनसीआर में भी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वहां अक्सर बुआ का आना जाना रहता था। पुलिस बुआ के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दबिश दी जा रही है लेकिन बुआ कहां छिपकर बैठी हैं इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इस बीच रेप के मामले में पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाएं हैं। इस कड़ी में पुलिस ने नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ की कॉल डिटेल्स भी निकलवाई हैं। इसके पता चला है कि दोनों के बीच में कई बार बातचीत हुई थी। 
 

02:33'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी01:21महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना04:48महाकुंभ 2025 से CM Yogi ने शेयर किया डेवलपमेंट का पूरा प्लान, सुनिए क्या कुछ कहा02:38CM Yogi Adityanath ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, देखें मनमोहक Video03:46महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी01:19राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री02:23महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202502:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह