यूपी के कन्नौज में किशोरी के साथ हुए रेप कांड मामले में पुलिस आरोपी बुआ की तलाश में जुटी हुई है। बुआ की किशोरी को लेकर नवाब सिंह के पास पहुंची थी। बुआ की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
कन्नौज रेप कांड में पुलिस आरोपी बुआ की तलाश में खोजबीन में जुटी हुई है। बुआ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नोएडा, दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि इन सभी जगहों पर छापेमारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। आरोपी बुआ का फोन स्विच ऑफ है और पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही। दरअसल बुआ ही किशोरी को लेकर आरोपी नवाब सिंह के पास पहुंची थी।
किशोरी के माता पिता की ओर से भी बुआ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 6 टीमों के द्वारा खोजबीन की जा रही है। एसओजी की टीम को दिल्ली एनसीआर में भी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वहां अक्सर बुआ का आना जाना रहता था। पुलिस बुआ के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दबिश दी जा रही है लेकिन बुआ कहां छिपकर बैठी हैं इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इस बीच रेप के मामले में पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाएं हैं। इस कड़ी में पुलिस ने नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ की कॉल डिटेल्स भी निकलवाई हैं। इसके पता चला है कि दोनों के बीच में कई बार बातचीत हुई थी।