प्रयागराज पहुंचा माफिया अतीक अहमद का काफिला, उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में होगी पेशी

माफिया अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज पहुंच चुका है। साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंचने तक अधिकारी लगातार अलर्ट मोड पर दिखाई दिए। इस बीच डीजीपी मुख्यालय से भी मॉनीटरिंग होती रही। 

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में नामजद माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज लेकर आई। माफिया को रविवार को ही साबरमती जेल से लेकर पुलिस निकली थी और उसे सड़क मार्ग से ही प्रयागराज लाया गया। यहां अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा गया है। इस बीच रास्ते में जो भी जनपद पड़ रहे हैं वहां की पुलिस को भी अलर्ट किया गया। रिपोर्टस के अनुसार अतीक और अशरफ को यहां अलग-अलग बैरक में रखा जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यूपी के जेल मंत्री ने यह जानकारी साझा की थी कि अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।

साध्वी प्राची ने कहा किसी की भी पलट सकती है गाड़ी

Latest Videos

माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि रास्ते में बहुत से ब्रेकर हैं हादसा कहीं पर भी हो सकता है। किसी की भी गाड़ी पलट सकती है। उन्होंने कहा कि यूपी बहुत सुरक्षित प्रदेश है। अतीक हो या आजम खां इन लोगों ने जनता को बहुत सताया है। इनके कर्मों का फल निश्चित रूप से मिलना चाहिए। इन लोगों ने बहुत लोगों को बेघर किया और मौत के घाट उतारा।

अतीक को झांसी पुलिस लाइन ले गई पुलिस

टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर झांसी की पुलिस लाइन पहुंची। यहां पर मीडिया के तमाम वाहन जो अतीक के काफिले के पीछे चल रहे थे उन्हें पहले ही रोक दिया गया। माना जा रहा है कि अतीक दोपहर तक प्रयागराज पहुंचेगा। 

कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी लाया जा रहा अतीक

माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंच चुकी है। काफिले ने झांसी के रक्शा बॉर्डर से एंट्री की और उसके बाद कई जनपदों से गुजरते हुए प्रयागराज की नैनी जेल तक का सफर तय किया गया। आपको बता दें कि अतीक को कोर्ट के आदेश पर पेश करने के लिए लाया जा रहा है हालांकि उसे किस रूट से लाया जाएगा इसको लेकर पहले से किसी को जानकारी नहीं थी। 

अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इस दौरान सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। माफिया को यूपी लाने को लेकर पुलिस भी अलर्ट है। यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। पूरे ऑपरेशन पर डीजीपी मुख्यालय की निगरानी है। आला अफसरों की ओर से पल-पल जानकारी भी ली जा रही है। ज्ञात हो कि जब माफिया को गुजरात से यूपी लाने के लिए कहा गया तो उसने अपनी जान का खतरा बताया था। वह पहले भी अपने एनकाउंटर की आशंका जता चुका है।

कैदी वैन में अतीक अहमद का यूपी का सफर जारी: उदयपुर में पेट्रोल पंप के पास बिना हथकड़ी उतरा था माफिया

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh