गाड़ी हटाने को कहा तो दंबगों ने मार दी गरीब को गोली, पत्नी की फोड़ दी आंख-8 माह की मासूम को भी नहीं छोड़ा

यूपी के प्रतापगढ़ में गाड़ी हटाने को कहने पर विवाद सामने आया। आरोपियों ने पंचर मिस्त्री को गोली मार दी। इसी के साथ मिस्त्री की पत्नी की आंखें फोड़ दी। युवक की आठ माह की बच्ची को भी पटक दिया गया।

प्रतापगढ़: लोहिंदा बाजार में दुकान के सामने बोलेरो खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने पंचर मिस्त्री को गोली मार दी। इस बीच जब पंचर मिस्त्री की पत्नी मौके पर पहुंची तो दबंगों ने उसकी आंखें फोड़ दी और उसकी बच्ची को भी पटक दिया। घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए पंचर मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पत्नी का इलाज जारी है औऱ बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

दुकान के सामने से गाड़ी हटाने को कहने पर हुआ विवाद

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधवा लोहिंदा मार्ग पर बने लोहिंदा बाजार में पंचर की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर कुछ लोग ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी बीच युवक ने दुकान के सामने से गाड़ी हटाने को कहा तो मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच पंचर मिस्त्री को एक युवक ने गोली मार दी। मदद के लिए पंचर मिस्त्री की पत्नी मौके पर आई तो आरोपियों ने उसकी आंखें फोड़ दी और 8 माह की बच्ची को भी उठाकर पटक दिया। गोली लगने के बाद घायल पंचर मिस्त्री को आनन-फानन में जौनपुर अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत देखते हुए उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौके से कारतूस के खोखे हुए बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। मामले को लेकर पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। इस बीच सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने के लिए भी पुलिस लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद आसपास के लोगों की भी नाराजगी सामने आ रही है।

बेल्ट से गला कसने के बाद भी चलती रही सांसें तो चाकू से किया वार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आए आरोपी ने खोला बुजुर्ग की हत्या का राज

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी