
Groom's joke breaks wedding: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक शादी समारोह उस समय विवाद और चर्चा का विषय बन गया, जब दूल्हे की एक गैरजिम्मेदार और हास्यास्पद हरकत के कारण दुल्हन ने जयमाल के स्टेज पर ही शादी से इनकार कर दिया। मामला जिले की मेजा तहसील के अकबर शाहपुर गांव का है, जहां शुक्रवार को आई बारात बिन दुल्हन ही लौट गई।
समारोह के दौरान दुल्हन की सहेलियों ने जब दूल्हे से हल्के-फुल्के अंदाज में उसकी जन्मतिथि पूछी तो उसने मजाक में जवाब दिया कि उसकी जन्मतिथि वर्ष 2025 है। यह सुनते ही दुल्हन ने वरमाला डालने से मना कर दिया और शादी करने से इनकार कर दिया। काफी समझाने-बुझाने और परिवार के सदस्यों द्वारा मान-मनौव्वल के बावजूद दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही।
दुल्हन के भाई का कहना है कि सात भाइयों में उसकी इकलौती बहन की शादी पर परिवार ने कुल 11 लाख रुपये से अधिक खर्च किया था, जिसमें बाइक और अन्य उपहार भी शामिल थे। लेकिन बारात के दौरान दूल्हे की हरकतों और उसके पिता की दहेज संबंधी मांगों से परेशान होकर यह निर्णय लिया गया। दुल्हन पक्ष का यह भी आरोप है कि दूल्हा मानसिक रूप से असंतुलित है, उसे न मोबाइल चलाना आता है, न बाइक चलाना, और न ही वह अपनी सही जन्मतिथि बता पाया।
वहीं, दूल्हे के परिवार ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि दूल्हे ने महज मजाक में गलत जन्मतिथि बताई थी, जिसे लेकर बेवजह विवाद खड़ा किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दुल्हन पक्ष को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बाद बारात निराश होकर लौट गई।
यह भी पढ़ें: अब UP से चलेगी BrahMos! जानिए भारत की नई 'सुपर वेपन फैक्ट्री' के बारे में सबकुछ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।