
same-sex love story in Mirzapur: "प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती, और जब समाज की रेखाओं से परे जाकर दो दिल एक होने की जिद पर उतर आएं, तब पूरा सिस्टम भी असमंजस में पड़ जाता है।" उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों के प्रेम और शादी की जिद ने पुलिस महकमे को भी उलझन में डाल दिया है। इस अनोखे प्रेम प्रसंग ने न केवल परिवारों को बल्कि कानून व्यवस्था को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
मीरजापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित कुंदरुफ गांव की रहने वाली राधिका अक्सर अपनी बहन के ससुराल सोनभद्र जाती थी। वहां उसकी पहचान बहन के पड़ोस में रहने वाली महिला अनीता से हुई। दोनों की मुलाकातें धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गईं और फिर यह रिश्ता प्रेम में तब्दील हो गया।
बुधवार को दोनों युवतियां अचानक घर से गायब हो गईं। दो दिन की तलाश के बाद पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। इसके बाद शुक्रवार को दोनों खुद थाने पहुंच गईं और समलैंगिक विवाह की अनुमति मांगने लगीं।
शुक्रवार शाम मड़िहान थाने में दोनों युवतियों ने जमकर हंगामा किया। दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह करने की मांग पर अड़ी रहीं और किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को थाने बुला लिया। मामला लगातार तूल पकड़ता गया और कई घंटों तक थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
मड़िहान थानाध्यक्ष बली मौर्य ने जानकारी दी कि दोनों युवतियों को शनिवार को फिर से दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। साथ ही, उनके परिजनों को भी बुलाया गया है ताकि स्थिति को स्पष्ट किया जा सके। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कानूनी दृष्टिकोण से कर रही है।
राधिका के भाई सुरेंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि अनीता उसकी बहन को बहला-फुसलाकर गुमराह कर रही है और उसके भविष्य को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। हालांकि राधिका का कहना है कि वह अनीता से सच्चा प्रेम करती है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है।
हालांकि भारत में समलैंगिक रिश्तों को कानूनन मान्यता मिल चुकी है, लेकिन सामाजिक स्वीकृति अब भी एक चुनौती बनी हुई है। मीरजापुर का यह मामला इस जटिल स्थिति का एक ताजा उदाहरण है, जहां प्रेम और समाज आमने-सामने खड़े नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Board की फीस में 200% तक इजाफा! कबसे लागू होंगे नए नियम?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।