अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के घर पर चला बुलडोजर, लगातार जारी है पीडीए का एक्शन

प्रयागराज में पीडीए का एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के करीबियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का काम जारी है। इसी कड़ी में सफदर के घऱ पर बुलडोजर का एक्शन देखा गया।

प्रयागराज: योगी आदित्यनाथ सरकार का माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का एक्शन लगातार जारी है। प्रयागराज में हुई घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और पीडीए एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में सफदर अली के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बुलडोजर के द्वारा जमींदोज कर दिया गया।

पत्नी और बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती निकाला घर के बाहर

Latest Videos

माफिया अतीक अहमद के करीबी सफदर अली का घर भारी विरोध के बीच गिराया गया। यह मकान चकिया में दो सौ वर्गगज में बना हुआ था। जेसीबी और पोकलैंड के जरिए पीडीए ने मकान को खंडहर में तब्दील कर दिया। घर को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई तो सफदर के बेटे और बहू भी घर के अंदर घुस गए। उन्होंने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया और इसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा। बेटे और बहू को बाहर निकालने के बाद मकान को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई।

पीडीए ने कहा लगातार नोटिस के बाद भी नहीं मिल रहा था जवाब

प्राधिकरण की ओर से आरोप लगाया गया कि मकान का नक्शा पास करवाए बिना ही निर्माण करवाया गया था। पीडीए ने बताया कि लगातार इसको लेकर नोटिस भी भेजी जा रही थी लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बीती 28 फरवरी को नोटिस देकर ध्वस्तीकरण का आदेस पारित किया गया था। वहीं मामले में बताया गया कि 2002 में मकान का निर्माण करवाया गया था। मकान सफदर के बेटों के नाम पर हैं और उनके परिवार का अतीक से कोई लेना देना नहीं है। परिजनों ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में भी उनका या घर के किसी भी सदस्य का कोई हाथ नहीं था। आपको बता दें कि सफदर अली का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि जांच के दौरान सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटरों ने यहीं पर रात गुजारी थी।

चित्रकूट जेल के अधीक्षक और जेलर हिरासत में, पूछताछ के बाद होगी सकती है गिरफ्तारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह