JEE के नाम पर स्टूडेंट का भविष्य बर्बाद, पैसे भी ठगे, कोचिंग भी हो रही बंद

अच्छी पढ़ाई के नाम पर किस तरह स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। इसका छोटा सा उदाहरण उत्तरप्रदेश से सामने आ रहा है। यहां स्टूडेंट्स से लाखों रुपए फीस के नाम पर लेने के बावजूद कोचिंग क्लासेस का कोई ठिकाना नहीं है।

प्रयागराज. उत्तरप्रदेश में जेईई कोचिंग के नाम पर स्टूडेंट्स से 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। करीब 74 छात्रों से जेईई कोचिंग की फीस के रूप में किसी से दो लाख तो किसी से तीन लाख रुपए लिये गए। अब कोचिंग क्लाससे भी चलेगी या नहीं इसका भी कोई ठिकाना नहीं है। इस मामले में स्टूडेंट्स ने केस दर्ज करा दिया है।

सिविल लाइंस में कोचिंग क्लासेस

Latest Videos

आजकल कोचिंग क्लासेस का काफी क्रेज हो गया है। बच्चे भी बगैर कोचिंग क्लासेस के पढ़ नहीं पाते हैं। ऐसे में कुछ कोचिंग क्लासेस मोटी कमाई करने के चक्कर में कोचिंग क्लासेस पैसा ऐंठने के चक्कर में पहले तो बड़ी बड़ी बात करते हैं। लेकिन बाद में कहां जाते हैं। इसका पता भी नहीं चलता है।

प्रयागराज की कोचिंग बंद

ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित कोचिंग क्लासेस से सामने आ रहा है। यहां करीब 74 स्टूडेंट्स से करीब 2 करोड़ रुपए फीस के रूप में लिये गए। इसके बाद कोचिंग क्लासेस बंद कर दी गई। अब स्टूडेंट परेशान हो रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई ठीक से जवाब देने को तैयार नहीं है। इस मामले में पीड़ित स्टूडेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

फिटजी कोचिंग क्लासेस में गड़बड़ झाला

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार सिविल लाइंस स्थित फिटजी कोचिंग क्लासेस में जेईई की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। प्रवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपए फीस केश, आरटीजीएस, नेफ्ट आदि तरीके से ली गई। इसके बाद कोचिंग क्लासेस शुरू होने से पहले बंद होने की कगार पर खड़ी हो गई है। जिससे स्टूडेंट्स को अपना भविष्य खराब होता नजर आ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि स्टूडेंट्स का पैसा भी लगा और उनकी पढ़ाई भी नहीं हो रही है।

कर्मचारियों को ही नहीं मिली सैलरी

इस मामले में संस्था के एक अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले चार महीने से कर्मचारियों को ही सैलरी नहीं मिली है। इस कारण अब वे भी काम में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इस मामले में पैरेंट्स द्वारा कोचिंग संचालकों से सम्पर्क करने पर भी कोई ठीक से जवाब नहीं दे रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए कोचिंग के कई खाते फ्रीज करा दिये हैं।

यह भी पढ़ें : नि:संतान पति-पत्नियों के लिए खुशखबरी, अब FREE में होगा बच्चे पैदा करने का इलाज

विश्वसनीय स्थानों पर भरें फीस

अगर आप भी कोचिंग जाने वाले हैं। या जा रहे हैं। तो हर किसी कोचिंग क्लासेस में जाकर अपना भविष्य खराब नहीं करें, विश्वसनीय संस्थानों में ही जाकर कोचिंग करें, ताकि आपके द्वारा जमा की जाने वाली फीस भी बेकार नहीं जाए।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रैंड के साथ रात गुजारने गर्लफ्रैंड ने होटल में बुलाया, फिर आधी रात को....

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार