प्रयागराज में गिरफ्तार कुख्यात गौतस्कर मोहम्मद जैद का शॉकिंग खुलासा, बांग्लादेश तक फैला था नेटवर्क

Published : Jul 30, 2025, 10:12 AM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 10:26 AM IST
prayagraj cow smuggler mohammad zaid arrested

सार

Mohammad Zaid Cow Smuggling केस में प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार के इनामी गौतस्कर मो. जैद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बंगाल के रास्ते गौवंशों की तस्करी कर बांग्लादेश भेजता था। जैद कुख्यात तस्कर मुजफ्फर का भतीजा है।

Cow Smuggler Arrested Prayagraj: प्रयागराज पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात गौतस्कर मोहम्मद जैद को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद जैद से जब पूछताछ की गई, तो उसने गौ-तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, जो न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है।

बांग्लादेश तक फैला है तस्करी का जाल?

जैद ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों कौशाम्बी, फतेहपुर और कानपुर से गौवंश खरीदता था। इसके अलावा, लावारिस गायों को भी पकड़कर तस्करी के लिए इस्तेमाल करता था। इन गायों को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था। यह सुनियोजित तस्करी, सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय संपर्कों के सहारे अंजाम दी जाती थी।

कौन है मोहम्मद जैद और किससे जुड़े हैं उसके तार?

गिरफ्तार किया गया मोहम्मद जैद, कुख्यात गौ-तस्कर मोहम्मद मुज़फ्फर का भतीजा है। मुज़फ्फर पर पहले से ही गौतस्करी के कई गंभीर आरोप हैं और उसने एक बड़ा तस्करी गैंग खड़ा कर रखा है। हाल ही में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिली थी। पुलिस को शक है कि जैद उसी नेटवर्क का हिस्सा है और अपने चाचा के लिए उत्तर भारत से सप्लाई का काम करता था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गौ-तस्करी को लेकर पहले ही सख्त रुख अपनाया हुआ है। यह मामला बताता है कि तस्करी के ये नेटवर्क कितने सुनियोजित और व्यापक हैं। प्रशासन द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई से ऐसे नेटवर्क को तोड़ने की उम्मीद की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार