बेटी ने लगाई फांसी तो मायके वालों ने ससुरालियों को कर दिया आग के हवाले, सास-ससुर जिंदा जले, पति झुलसा

प्रयागराज में बेटी की लाश मायकेवालों ने फंदे पर लटकी देख आपा खो दिया। ससुराल वालों से बहस के दौरान हाथापाई में मायकेवालों ने बेटी के सास-ससुर और पति को पीटकर घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया। घटना में सास ससुर भी जलकर मर गए जबकि पति झुलस गया। 

प्रय़ागराज। प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर से मंगलवार को तीन-तीन लाशें निकाला गई। जिले में बड़े अरमानों से बेटी की शादी करने वाले परिवार को जब पता चला की उसने ससुराल में ही कमरे में फांसी लगा ली तो उनका गुस्सा भड़क गया। मायके वालों ने बेटी के पति समेत सास-ससुर को भी घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया। घटनना में सास ससुर जिंदा जल गए जबकि पति समेत तीन झुलस गए।

आग लगाने से दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई जिसपर पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची बड़ी घटना हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक सास ससुर की जलकर मौत हो चुकी थी। आग बुझने पर घर से एक साथ तीन लाशें निकाली गईं।

Latest Videos

पढ़ें मामी के चक्कर में भांजे ने कर दी मामा की हत्या, अवैध संबंधों से 5 बच्चों के सिर उठा पिता का साया

हत्या कर शव लटकाने का आरोप
मुट्ठीगंज इलाके में अंशिका केसरवानी पिछले साल हुई थी। बीते सोमवार को उसने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। इसपर ससुराल पक्ष ने घटना की सूचना अंशिका को दी तो वे काफी संख्या में अंशिका के घर पहुंच गए और हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाने लगे। मायके पक्ष से आए दर्जनों लोगों ने ससुराल वालों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

ससुरालियों को घर में बंद कर लगा दी आग
दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मायके वालों ने ससुराल वालों को घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया। वारदात में लड़की की सास शोभा, ससुर राजेंद्र जिंदा जल गए। जबकि पति अंशू ननद शिवानी और जेठानी लवली झुलस गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina