Unnao Crime: सेवादार का मंदिर से कुछ दूरी पर मिला सिर और धड़, लोगों ने पुजारी के हाथ में देखा खून से सना डंडा

Published : Mar 19, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 09:37 AM IST
murder01.jpg

सार

उन्नाव में मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। मंदिर से कुछ दूरी पर सेवादार का सिर और धड़ पाया गया है।

उन्नाव। उन्नाव में ब्रह्मदेव मंदिर के सेवादार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेवादार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। उसका सिर और धड़ अलग-अलग जगह मंदिर से कुछ दूरी पर पाया गया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि लोगों ने शिव मंदिर के पुजारी को खून लगा डंडा लेकर घटना स्थल की ओर से भागते देखा तब मामले का पता चला। पुलिस फिलहाल मंदिर के पुजारी से पूछताछ कर रही है।

मंदिर के पुजारी के साथ 6 माह से रहा था सेवादार
उन्नाव में सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में सामने आया है कि सेवादार करीब 6 महीने से ब्रह्मदेव मंदिर के पुजारी मैकू साईं के साथ रह रहा था। पुजारी के मुताबिक सेवादार का नाम उसे नहीं पता, उसे बच्चा कहकर ही बुलाते थे। सोमवार रात को सेवादार किराना की दुकान से राशन लेकर जा रहा था। इस दौरान ही रास्ते में देर रात सेवादार की सूनसान इलाके में हत्या कर दी गई। 

पढ़ें मामी के चक्कर में भांजे ने कर दी मामा की हत्या, अवैध संबंधों से 5 बच्चों के सिर उठा पिता का साया

आसपास है ब्रह्मदेव और शिव मंदिर
बताया जा रहा है कि जिले के आलमखेड़ा गांव के पा, जमालनगर टीली पर ब्रह्मदेव मंदिर स्थापित है। जबकि इससे दो सौ मीटर दूरी पर ही एक शिव मंदिर भी है। शिव मंदिर का पुजारी हसनगंज कोतवाली के हाजी तरेहा गांव के बबलू पासवान है। वह पांच साल से मंदिर में पुजारी के तौर पर काम कर रहा है।

शिव मंदिर पुजारी पर ग्रामीणों को शक
मामले में शिव मंदिर के पुजारी बबलू पासवान को देर शाम ग्रामीणों ने खून से सना डंडा लेकर घटना स्थल की ओर भागते देखा था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी बबलू पासवान को हिरासत में ले लिया है और हत्या को लेकर पूछताछ कर रही है।  सेवादार की हत्या की जानकारी पर एसपी भी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली।  फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया और साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए