प्रयागराज का कलंकित कत्ल: बेटी से बेइंतहा मोहब्बत और मां से इतनी नफरत की मार दी गोली

Published : Dec 27, 2025, 02:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दलहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दामाद इतना बेरहम बन गया कि उसने अपनी सास की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

PREV
15
आरोपी ने की थी लव मैरिज

प्रयागराज में दिनदहाड़े एक दामाद ने अपने सास की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर प्रयागराज पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना के पीछे पारिवारिक वजह बताया जा रहा है। युवक ने मृतका की बेटी से लव मैरिज शादी की थी।

25
दामाद ने बीच सड़क मारी सास को गोली

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में आशिया खातून (52) वर्षीय को शुक्रवार को दिनदहाड़े सड़क पर उसके दामाद इरफान ने सरेआम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

35
सास और दामाद के इस वजह से हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आशिया की हत्या उसके ही दामाद इरफान ने पारिवारिक विवाद के चलते की है। बताया जा रहा है कि इरफान ने आशिया की बेटी से लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद से ही सास और दामाद के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

45
मां की मौत के बाद बिलखती बेटी

शुक्रवार को एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दामाद इरफान ने सरेआम सड़क पर अपनी सास को गोली मार दी। गोली लगते ही आशिया खातून की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

55
मर्डर से प्रयायराज में मचा कोहराम

मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य और एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीणा ने परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। डीसीपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।फिलहाल वारदात के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात है और जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories