UP में कुएं का पानी पीने से मची हाहाकार, 4 लोगों की मौत, 12 बीमार

Published : Aug 06, 2024, 05:09 PM IST
Bhadwa drinking water

सार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के भदवा प्रजापति गांव में दूषित पानी पीने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग बीमार हैं। गांव में पेयजल का एकमात्र स्रोत कुआं ही है, जिसके पानी के दूषित होने के कारण यह हादसा हुआ।

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुएं का दूषित पानी पीेने से चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। चूंकि इस गांव में पेयजल का एकमात्र स्रोत कुआ ही है। इस कारण यहां एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया है।

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की मौत

प्रयागराज जिले के गंगानगर सैदाबाद ब्लॉक में स्थित भदवा प्रजापति गांव में कुएं का पानी पीने के कारण एक सप्ताह में चार लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 3 साल की संजना, 10 साल के दिवाकर, 55 साल की नीता और 70 साल की महिला मटूरी देवी की मौत हो गई है। वहीं संगीता, दीपांशु, सिंटू, शब्बू, सत्यम, सुंदरम, दिलखुश, आनंद, रितेश, रंजीत, कुसुम, लक्ष्मी आदि एक दर्जन महिला और पुरुष की तबियत खराब है।

सफाई पर नहीं प्रशासन का ध्यान

ग्रामीणों का कहना है कि भदवा में पीने के पानी का एक मात्र साधन कुआ है। इसकी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। उसमें ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं डाला है। इस कारण कुएं का पानी दूषित हो गया है। चूंकि ग्रामीण इसी कुएं का पानी उपयोग में ले रहे हैं। इस कारण उनका स्वास्थ खराब हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि गांव में पेयजल की दूसरी सुविधा करवाएं।

इलाज कर बांटा ओआरएस का घोल

ग्रामीणों ने बताया कि लोगों की मौत की खबर लगने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची और बीमार लोगों का इलाज करने के बाद ओआरएस के घोल और दवाईयां बांटी गई। लेकिन पानी को साफ स्वच्छ करने पर किसी का ध्यान नहीं है। अगर कुएं के पानी को साफ नहीं किया गया तो आगे भी लोग बीमार होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : UP : जनता दरबार से निकली महिला ने लगाई आग, अखिलेश यादव बोले-नहीं हो रही सुनवाई

15 दिन से बीमार हो रहे लोग

इस मामले में उप जिला अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ और राजस्व विभाग की टीम पहुंची। जांच में पता चला कि लोग पिछले 15 दिनों से बीमार हो रहे हैं। जिन्होंने कुएं का पानी पिया उनकी तबियत खराब हो रही है। जिन चार लोगों की मौत हुई है। उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि अब किसी की तबियत खराब नहीं हो। गांव में सुरक्षित पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : फतेहपुर DM का गुस्सा, धक्का मारने पर युवक को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ