UP में कुएं का पानी पीने से मची हाहाकार, 4 लोगों की मौत, 12 बीमार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के भदवा प्रजापति गांव में दूषित पानी पीने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग बीमार हैं। गांव में पेयजल का एकमात्र स्रोत कुआं ही है, जिसके पानी के दूषित होने के कारण यह हादसा हुआ।

subodh kumar | Published : Aug 6, 2024 11:39 AM IST

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुएं का दूषित पानी पीेने से चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। चूंकि इस गांव में पेयजल का एकमात्र स्रोत कुआ ही है। इस कारण यहां एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया है।

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की मौत

Latest Videos

प्रयागराज जिले के गंगानगर सैदाबाद ब्लॉक में स्थित भदवा प्रजापति गांव में कुएं का पानी पीने के कारण एक सप्ताह में चार लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 3 साल की संजना, 10 साल के दिवाकर, 55 साल की नीता और 70 साल की महिला मटूरी देवी की मौत हो गई है। वहीं संगीता, दीपांशु, सिंटू, शब्बू, सत्यम, सुंदरम, दिलखुश, आनंद, रितेश, रंजीत, कुसुम, लक्ष्मी आदि एक दर्जन महिला और पुरुष की तबियत खराब है।

सफाई पर नहीं प्रशासन का ध्यान

ग्रामीणों का कहना है कि भदवा में पीने के पानी का एक मात्र साधन कुआ है। इसकी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। उसमें ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं डाला है। इस कारण कुएं का पानी दूषित हो गया है। चूंकि ग्रामीण इसी कुएं का पानी उपयोग में ले रहे हैं। इस कारण उनका स्वास्थ खराब हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि गांव में पेयजल की दूसरी सुविधा करवाएं।

इलाज कर बांटा ओआरएस का घोल

ग्रामीणों ने बताया कि लोगों की मौत की खबर लगने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची और बीमार लोगों का इलाज करने के बाद ओआरएस के घोल और दवाईयां बांटी गई। लेकिन पानी को साफ स्वच्छ करने पर किसी का ध्यान नहीं है। अगर कुएं के पानी को साफ नहीं किया गया तो आगे भी लोग बीमार होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : UP : जनता दरबार से निकली महिला ने लगाई आग, अखिलेश यादव बोले-नहीं हो रही सुनवाई

15 दिन से बीमार हो रहे लोग

इस मामले में उप जिला अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ और राजस्व विभाग की टीम पहुंची। जांच में पता चला कि लोग पिछले 15 दिनों से बीमार हो रहे हैं। जिन्होंने कुएं का पानी पिया उनकी तबियत खराब हो रही है। जिन चार लोगों की मौत हुई है। उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि अब किसी की तबियत खराब नहीं हो। गांव में सुरक्षित पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : फतेहपुर DM का गुस्सा, धक्का मारने पर युवक को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ