
फतेहपुर. यूपी की फतेहपुर डीएम सी इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि महिला अफसर ने निरीक्षण के दौरान पीछे से धक्का मारकर आगे निकल रहे एक शख्स को कैसे पलटकर जोरदार थप्पड़ मारा। इसके बाद सबके सामने उसे चार बातें सुनाई।
डूडा ऑफिस की घटना
आपको बता दें कि फतेहपुर डीएम सी इंदुमती इन दिनों विभिन्न विभागों और शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। इसी के तहत वे सोमवार को डूडा ऑफिस पहुंची थी। वे निरीक्षण कर रही थीं, तभी उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति का जाने-अनजाने में डीएम को धक्का लग गया। इसके बाद उन्होंने पलटकर युवक को जोरदार थप्पड़ मारा और उसे जमकर फटकार लगाई।
कौन है बदमाश…
डीएम ने थप्पड़ मारते हुए कहा- मैं खड़ी हूं, क्या दिमाग खराब है। तुम धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो। बदमाश कौन है तू? डीएम को गुस्से में देखकर वह हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। फिर उन्होंने उससे वहां आने का कारण पूछा, इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों से कहा कि बिठाओ इसको। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Video में देखें बुलंदशहर में पुलिस का कारनामा, पहले युवक को फंसाया, अब खुद फंसी
डीएम ने जारी किया बयान
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम सी इंदुमती ने एक बयान जारी कर बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान डूडा कार्यालय में तीन व्यक्ति अनाधिकृत रूप से मिले थे। जो मौके से धक्का मुक्की करते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे। इनके द्वारा गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ की जा रही थी। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के साथ न्यूड पकड़ाई बेटी, मां ने डांटा तो प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।