
बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी है। मां का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद मां ने बेटी को डांटा तो उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को ही खत्म कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तालाब के पास मिला मां का शव
जानकारी के अनुसार ये मामला बांदा जिले के बल्लन गांव का है। यहां राजुलिया तालाब के किनारे एक महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ातल की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने मां की हत्या की बात कबुल कर ली। आरोपी महिला के शव को तालाब के पास फेंककर फरार हो गए थे।
मां ने देख लिया था प्रेमी से संबंध बनाते
पुलिस ने जब मृतका की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल अर्क को गिरफ्तार किया तो सारा मामला सामने आ गया। नीतू ने बताया - 29 जुलाई को मां ने मुझे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसने मुझे काफी फटकार लगाई थी। इस वजह से मैंने, अतुल और उसके एक दोस्त ने मिलकर मां की हत्या कर दी। गर्दन इस तरह से दबाया गया कि महिला के गले की हड्डी टूट गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर बॉडी को तालाब किनारे फेंक दिया।
यह भी पढ़ें : Job नहीं मिली तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, सरयू नदी में लगाई छलांग
पुलिस को गुमराह करने फेंका शव
प्रेमी प्रेमिका ने महिला का शव तालाब के किनारे इसलिए फेंका था, कि पुलिस को गुमराह कर सकें। लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि गला दबाने से मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने महिला की बेटी से पूछताछ की तो उसकी बातों से शक हो गया। फिर पुलिस ने सख्त होकर पूछा तो बेटी ने पूरी कहानी बताई।
यह भी पढ़ें : पति से अलग रह रही 27 साल की महिला के साथ गैंगरेप, पुराने प्रेमी ने कर दिया कांड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।