बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ाई बेटी, मां ने डांटा तो कर दिया मर्डर

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी। मां ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी है। मां का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद मां ने बेटी को डांटा तो उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को ही खत्म कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तालाब के पास मिला मां का शव

Latest Videos

जानकारी के अनुसार ये मामला बांदा जिले के बल्लन गांव का है। यहां राजुलिया तालाब के किनारे एक महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ातल की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने मां की हत्या की बात कबुल कर ली। आरोपी महिला के शव को तालाब के पास फेंककर फरार हो गए थे।

मां ने देख लिया था प्रेमी से संबंध बनाते

पुलिस ने जब मृतका की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल अर्क को गिरफ्तार किया तो सारा मामला सामने आ गया। नीतू ने बताया - 29 जुलाई को मां ने मुझे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसने मुझे काफी फटकार लगाई थी। इस वजह से मैंने, अतुल और उसके एक दोस्त ने मिलकर मां की हत्या कर दी। गर्दन इस तरह से दबाया गया कि महिला के गले की हड्डी टूट गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर बॉडी को तालाब किनारे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : Job नहीं मिली तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, सरयू नदी में लगाई छलांग

पुलिस को गुमराह करने फेंका शव

प्रेमी प्रेमिका ने महिला का शव तालाब के किनारे इसलिए फेंका था, कि पुलिस को गुमराह कर सकें। लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि गला दबाने से मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने महिला की बेटी से पूछताछ की तो उसकी बातों से शक हो गया। फिर पुलिस ने सख्त होकर पूछा तो बेटी ने पूरी कहानी बताई।

यह भी पढ़ें : पति से अलग रह रही 27 साल की महिला के साथ गैंगरेप, पुराने प्रेमी ने कर दिया कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़