Job नहीं मिली तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, सरयू नदी में लगाई छलांग

Published : Aug 05, 2024, 08:14 PM IST
Saryu River

सार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक प्रेमी युगल ने बेरोजगारी से तंग आकर सरयू नदी में छलांग लगा दी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान थे।

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक प्रेमी प्रेमिका ने बेरोजगारी से परेशान होकर सोमवार को सरयू नदी में छलांग लगा दी। वे शादी करना चाहते थे। लेकिन नौकरी नहीं मिलने से परेशान थे। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया कि साथ जी नहीं सकते हैं, तो साथ में मर जाते हैं। दोनों को नदी में कूदते देख लोगों ने शोर मचाया तो मछुआरों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

युवती ने किया बड़ा खुलासा

हादसे में प्रेमिका की जान बच गई। उसने बताया कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। युवक सूरदापार राजा गांव का राजेश यादव था। वे सोच रहे थे कि पहले दो पैसा कमाने लग जाएं, इसके बाद शादी करेंगे। लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। युवक काम के लिए बेंगलुरु भी गया था। कहीं कोई बात नहीं बन पा रही थी। इस कारण वह काफी परेशान था।

यह भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा

सरयू नदी के तट पर बुलाया मिलने

युवक घटना वाले दिन अपने घर पर बोलकर निकला कि आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जा रहा है। इसके बाद उसने प्रेमिका को फोन करके बुलाया कि सरयू के किनारे आ जाओ, जब वहां प्रेमिका पहुंची तो दोनों बातें करने लगे। इसी बीच युवक भावुक हो गया और बोला कि घरवाले भी शादी के लिए तैयार नहीं है। नौकरी मिल नहीं रही है। क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसके बाद उसने कहा कि हम साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं। यदि तुम मरना नहीं चाहती तो घर चली जाओ, ये बात सुनकर प्रेमिका भी इमोशनल हो गई। उसने कहा कि मैं तुम्हें अपना पति मान चुकी हूं। इसलिए वह भी साथ में कूद गई।

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह​ से चीखती-चिल्लाती बाहर निकली महिला, पहाड़ पर ले रही थी सेल्फी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा