Job नहीं मिली तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, सरयू नदी में लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक प्रेमी युगल ने बेरोजगारी से तंग आकर सरयू नदी में छलांग लगा दी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान थे।

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक प्रेमी प्रेमिका ने बेरोजगारी से परेशान होकर सोमवार को सरयू नदी में छलांग लगा दी। वे शादी करना चाहते थे। लेकिन नौकरी नहीं मिलने से परेशान थे। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया कि साथ जी नहीं सकते हैं, तो साथ में मर जाते हैं। दोनों को नदी में कूदते देख लोगों ने शोर मचाया तो मछुआरों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

युवती ने किया बड़ा खुलासा

Latest Videos

हादसे में प्रेमिका की जान बच गई। उसने बताया कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। युवक सूरदापार राजा गांव का राजेश यादव था। वे सोच रहे थे कि पहले दो पैसा कमाने लग जाएं, इसके बाद शादी करेंगे। लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। युवक काम के लिए बेंगलुरु भी गया था। कहीं कोई बात नहीं बन पा रही थी। इस कारण वह काफी परेशान था।

यह भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा

सरयू नदी के तट पर बुलाया मिलने

युवक घटना वाले दिन अपने घर पर बोलकर निकला कि आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जा रहा है। इसके बाद उसने प्रेमिका को फोन करके बुलाया कि सरयू के किनारे आ जाओ, जब वहां प्रेमिका पहुंची तो दोनों बातें करने लगे। इसी बीच युवक भावुक हो गया और बोला कि घरवाले भी शादी के लिए तैयार नहीं है। नौकरी मिल नहीं रही है। क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसके बाद उसने कहा कि हम साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं। यदि तुम मरना नहीं चाहती तो घर चली जाओ, ये बात सुनकर प्रेमिका भी इमोशनल हो गई। उसने कहा कि मैं तुम्हें अपना पति मान चुकी हूं। इसलिए वह भी साथ में कूद गई।

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह​ से चीखती-चिल्लाती बाहर निकली महिला, पहाड़ पर ले रही थी सेल्फी

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC