Video में देखें बुलंदशहर में पुलिस का कारनामा, पहले युवक को फंसाया, अब खुद फंसी

बुलंदशहर में एक युवक को फंसाने के लिए उसकी गाड़ी में हथियार रखने के आरोप में चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया।

subodh kumar | Published : Aug 6, 2024 2:54 AM IST / Updated: Aug 06 2024, 10:19 AM IST

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को एसपी ने चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। क्योंकि इन पुलिसवालों ने एक युवक को फंसाने के चक्कर में उसकी गाड़ी में हथियार रख दिए थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सच्चाई सामने आई और मामला अफसरों तक पहुंचा तो तुंरत आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

 

Latest Videos

 

ये था मामला

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित युवक अमित कुमार के पिता दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा 21 जुलाई को एक कार्यक्रम से लौट रहा था। तभी कुछ पुलिसवालों ने रोककर उसकी गाड़ी में जबरन पिस्तौल रख दी। फिर उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिसवाले मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर युवक की कार में रख रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस पूरी जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा

बीच बजार में किया गुनाह

हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने युवक को फंसाने के लिए ये गुनाह बीच बाजार में किया। उसे रास्ते में रोका और उसकी गाड़ी में हथियार रख दिए। इसके बाद उसे हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया। ये तो अच्छा हुआ कि ये घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली। अन्यथा एक बेगुनाह को कसूरवार साबित कर दिया जाता।

यह भी पढ़ें : Job नहीं मिली तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, सरयू नदी में लगाई छलांग

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ