सार
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक प्रेमी प्रेमिका ने बेरोजगारी से परेशान होकर सोमवार को सरयू नदी में छलांग लगा दी। वे शादी करना चाहते थे। लेकिन नौकरी नहीं मिलने से परेशान थे। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया कि साथ जी नहीं सकते हैं, तो साथ में मर जाते हैं। दोनों को नदी में कूदते देख लोगों ने शोर मचाया तो मछुआरों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
युवती ने किया बड़ा खुलासा
हादसे में प्रेमिका की जान बच गई। उसने बताया कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। युवक सूरदापार राजा गांव का राजेश यादव था। वे सोच रहे थे कि पहले दो पैसा कमाने लग जाएं, इसके बाद शादी करेंगे। लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। युवक काम के लिए बेंगलुरु भी गया था। कहीं कोई बात नहीं बन पा रही थी। इस कारण वह काफी परेशान था।
यह भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा
सरयू नदी के तट पर बुलाया मिलने
युवक घटना वाले दिन अपने घर पर बोलकर निकला कि आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जा रहा है। इसके बाद उसने प्रेमिका को फोन करके बुलाया कि सरयू के किनारे आ जाओ, जब वहां प्रेमिका पहुंची तो दोनों बातें करने लगे। इसी बीच युवक भावुक हो गया और बोला कि घरवाले भी शादी के लिए तैयार नहीं है। नौकरी मिल नहीं रही है। क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसके बाद उसने कहा कि हम साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं। यदि तुम मरना नहीं चाहती तो घर चली जाओ, ये बात सुनकर प्रेमिका भी इमोशनल हो गई। उसने कहा कि मैं तुम्हें अपना पति मान चुकी हूं। इसलिए वह भी साथ में कूद गई।
यह भी पढ़ें: मौत के मुंह से चीखती-चिल्लाती बाहर निकली महिला, पहाड़ पर ले रही थी सेल्फी