सार
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को एसपी ने चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। क्योंकि इन पुलिसवालों ने एक युवक को फंसाने के चक्कर में उसकी गाड़ी में हथियार रख दिए थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सच्चाई सामने आई और मामला अफसरों तक पहुंचा तो तुंरत आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित युवक अमित कुमार के पिता दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा 21 जुलाई को एक कार्यक्रम से लौट रहा था। तभी कुछ पुलिसवालों ने रोककर उसकी गाड़ी में जबरन पिस्तौल रख दी। फिर उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिसवाले मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर युवक की कार में रख रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस पूरी जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : आगरा के ताजमहल में सावन सोमवार पर महिला ने लहराया भगवा
बीच बजार में किया गुनाह
हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने युवक को फंसाने के लिए ये गुनाह बीच बाजार में किया। उसे रास्ते में रोका और उसकी गाड़ी में हथियार रख दिए। इसके बाद उसे हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया। ये तो अच्छा हुआ कि ये घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली। अन्यथा एक बेगुनाह को कसूरवार साबित कर दिया जाता।
यह भी पढ़ें : Job नहीं मिली तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, सरयू नदी में लगाई छलांग